Move to Jagran APP

उत्तराखंड के इस युवा का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन, जानिए

देहरादून के युवा फुटबॉलर अनिरुद्ध थापा का भारतीय फुटबॉल टीम में बतौर मिडफील्डर चयन हुआ है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 29 Dec 2018 08:03 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड के इस युवा का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन, जानिए
देहरादून, जेएनएन। देहरादून के युवा फुटबॉलर अनिरुद्ध थापा का चयन भारतीय टीम में बतौर मिडफील्डर हुआ है। पांच जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले एएफसी एशियाई कप में अनिरुद्ध भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। 

एशियाई फुटबॉल संघ (एएफसी) की ओर से पांच जनवरी से एक फरवरी तक एएफसी एशियाई कप के 17वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने 23 खिलाडिय़ों की टीम की घोषणा की है। जिसमें उत्तराखंड से एकमात्र खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा का नाम भी शामिल है। 20 वर्षीय अनिरुद्ध थापा को बतौर मिडफील्डर टीम में शामिल किया गया है। 

एएफसी एशियाई कप में छह जनवरी को भारत का पहला मुकाबला थाईलैंड के साथ खेला जाएगा। सीनियर टीम से पहले अनिरुद्ध थापा भारत की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्ग में भी शामिल रहे हैं। अनिरुद्ध थापा को 2017-18 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

यह भी पढ़ें: जूनियर नेशनल फेंसिंग में केरल ने जीता गोल्ड मेडल

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ हब और शिवा एकेडमी अपने मुकाबले जीत अगले दौर में पहुंचे

यह भी पढ़ें: फुटबाल में यंग ब्वॉयज को हराकर आरएसए ने किया क्वालीफाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।