Move to Jagran APP

बड़े पर्दे पर नजर आएंगी अंकिता भट्ट, अनन्या बनीं मिस उत्तराखंड

दून की एक और बेटी अंकिता भट्ट जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती नजर आएगी। फिलहाल उनकी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 23 Dec 2019 07:18 AM (IST)
Hero Image
बड़े पर्दे पर नजर आएंगी अंकिता भट्ट, अनन्या बनीं मिस उत्तराखंड
देहरादून, जेएनएन। दून की एक और बेटी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती नजर आएगी। उनका नाम है अंकिता भट्ट। फिलहाल उनकी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। फिल्म में वह मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आएंगी, जबकि उनके अपोजिट अभिनेता एवं मॉडल निखिल चौधरी होंगे। इसकी शूटिंग देहरादून और मसूरी में होगी। यह जानकारी खुद अंकिता ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। वहीं, मिस उत्तराखंड-2019 प्रतियोगिता का ताज अनन्या बिष्ट के सिर सजा। वहीं विशाखा बियाल फस्र्ट रनरअप रहीं। 

अंकिता ने हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘पहाड़ा री सैर’ के जरिये ग्लैमर वर्ल्‍ड में डेब्यू किया है। उन्होंने बताया कि इस एलबम को 12 भाषाओं में उत्तराखंड, हिमाचल और नेपाल में शूट किया गया है। इसमें उन्हें लोक गायक एसी भारद्वाज के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इस एलबम के गीतों को आवाज भी एसी भारद्वाज ने ही दी है। तीन दिसंबर को रिलीज हुए इस एलबम को 15 दिन के भीतर ही साढ़े चार लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

अंकिता ने कहा कि दिसंबर के अंत तक उनका एक और वीडियो एलबम तू लाजमी रिलीज होगा। इसके गीतों को शाहिद माल्या ने आवाज दी है। इसके अलावा जनवरी में वह जुबिन नौटियाल के साथ मसूरी और धनोल्टी में एक वीडियो शूट करेंगी। मिस इंडिया ग्लोब रह चुकी अंकिता डेंटिस्ट भी हैं। लेकिन, फिल्मों में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को चुना।

अनन्या के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज

सर्द शाम में दून के एक होटल में आयोजित मिस उत्तराखंड-2019 प्रतियोगिता का ताज अनन्या बिष्ट के सिर सजा। वहीं विशाखा बियाल फस्र्ट रनरअप रहीं, जबकि राजेश्वरी पोखरियाल सेकेंड रनरअप चुनीं गईं। इस बार खास बात यह रही कि तीनों ही विजेता दून से हैं। सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से हुई प्रतियोगिता में एवलोन मिस पर्सनालिटी का खिताब आकांशा देवगन को मिला।

यह भी पढ़ें: अभिरंग समारोह में छात्र-छात्राओं ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग Dehradun News

न्यू एरा मिस फोटोजेनिक को मानवी क्षेत्री और राजेश्वरी पोखरियाल को प्रदान किया गया। कोरॉप्सिस क्लिनिक मिस ब्यूटीफुल स्माइल का पुरस्कार समीक्षा सकलानी और आंचल बिष्ट को दिया गया। ग्रैंड फिनाले में इंद्राणी पांधी, एनी सिंह, आशीष, जूड गार्डनर, गगन गर्ग, प्रीत कोहली, ऐश्‍वर्या गोयल और पूनम राजपूत बतौर निर्णायक मौजूद रहे। इस अवसर पर शो के आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा 'जय हो जय हो देवभूमि'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।