Ankita Murder Case : फूटा लोगों का गुस्सा, विधायक की गाड़ी तोड़ी और रिसॉर्ट में लगाई आग, तस्वीरें और वीडियो...
Ankita Murder Case यमकेश्वर के विधायक रेनू बिष्ट को नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। रोप है कि उन्होंने देर रात संबंधित रिसार्ट पर जेसीबी चलाकर अंकिता भंडारी के कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे मौके पर साक्ष्य नष्ट होने का पूरा अंदेशा है।
By Nirmala BohraEdited By: Updated: Sat, 24 Sep 2022 01:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Ankita Murder Case : अंकिता हत्याकांड से गुस्साए यमकेश्वर के लोगों ने एक ओर विधायक की गाड़ी तोड़ दी तो दूसरी ओर आरोपित के रिसॉर्ट में आग लगा दी। रिसॉर्ट के एक हिस्से में बने गोदाम में कुछ लोगों ने आग लगा दी। यहां पर आंवला कैंडी बनाने का लघु उद्योग स्थापित किया गया था। हालांकि पर काबू पा लिया।
अंकिता हत्याकांड से गुस्साए यमकेश्वर के लोगों ने एक ओर विधायक की गाड़ी तोड़ दी तो दूसरी ओर आरोपित के रिसॉर्ट में आग लगा दी। VIDEO… #ankitabhandari #ankita_muder_case pic.twitter.com/xHtsANVwsY
— Neha Bohra (@neha_suyal) September 24, 2022
जानकारी के मुताबिक अंकिता भंडारी के शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए।
विधायक रेनू बिष्ट के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया
यहां पर पहुंची यमकेश्वर के विधायक रेनू बिष्ट को नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उपस्थित लोगों ने इनके खिलाफ नारेबाजी कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद यहां से वापस लौट गई।
आरोप है कि उन्होंने देर रात संबंधित रिसॉर्ट पर जेसीबी चलाकर अंकिता भंडारी के कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे मौके पर साक्ष्य नष्ट होने का पूरा अंदेशा है।एम्स ऋषिकेश में अंकिता भंडारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। सुबह से ही स्थानीय नागरिक यहां पहुंचने लगे। यम्केश्वर की विधायक रेनू बिष्ट अंकिता के स्वजन से मिलने यहां आईं। वहां मौजूद लोग ने इनके खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी गाड़ी को भी छतिग्रस्त किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।