Ankita Murder Case : अंकिता के दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- दूसरा आरोपित अंकित छिपा रहा कई राज
Ankita Murder Case पुष्प ने सबसे बड़ा सवाल पुलकित के मोबाइल को लेकर उठाया। उन्होंने पुलिस व एसआइटी से पुलकित के मोबाइल की सच्चाई सामने लाने की अपील की है। पुष्प ने बीते 15 सितंबर को अंकिता से वनन्तरा रिसॉर्ट में मुलाकात की थी।
By JagranEdited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 27 Sep 2022 10:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Ankita Murder Case : अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या ने अभी तक जो बयान पुलिस को दिए हैं, उनकी जांच जारी है। लेकिन, अंकिता के दोस्त पुष्प की मानें तो अंकित अभी भी कई राज छिपा रहा है। पुष्प ने सबसे बड़ा सवाल पुलकित के मोबाइल को लेकर उठाया। उन्होंने पुलिस व एसआइटी से पुलकित के मोबाइल की सच्चाई सामने लाने की अपील की है।
जम्मू निवासी पुष्प, अंकिता का करीबी दोस्त था। उनकी दोस्ती करीब एक साल पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। सिविल इंजीनियर पुष्प ने बीते 15 सितंबर को अंकिता से वनन्तरा रिसॉर्ट में मुलाकात की थी। तब पुष्प की मुलाकात रिसॉर्ट स्वामी एवं हत्यारोपित पुलकित से भी हुई थी।
घटना के एक-दो दिन पहले से ही अंकिता असहज थी
‘दैनिक जागरण’ से बातचीत में पुष्प ने बताया कि जिस दिन उनकी अंकिता से मुलाकात हुई, उस दिन वह पूरी तरह सहज थी। इसके बाद अंकिता के साथ फोन व चैट के माध्यम से बातचीत होती रही। पुष्प ने बताया कि घटना से एक-दो दिन पहले से ही अंकिता कुछ असहज थी। उसने रिसॉर्ट संचालकों को लेकर सभी बातें उसके साथ साझा की थीं।यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case : एक्स्ट्रा सर्विस की डिमांड...मना करने पर हत्या और अब पोस्टमार्टम पर सवाल.... केस से जुड़ी 10 बड़ी बातें
पुष्प ने बताया कि घटना वाले रोज रात 8:30 बजे उसकी आखिरी बार अंकिता के साथ फोन पर बातचीत हुई। तब अंकिता, रिसॉर्ट स्वामी पुलकित, सौरभ भास्कर व अंकिता गुप्ता के साथ ही थी। कुछ देर बातचीत के बाद उनकी काल खत्म हो गई थी।
पुष्प ने बताया कि इसी बातचीत के 45 मिनट बाद पुलकित ने उसे काल करके कहा कि वह रिसॉर्ट में लौट आए हैं और अंकिता अपने रूम में चली गई है। कहा कि अंकिता उनके रिसॉर्ट में काम करने में सक्षम नहीं है, लिहाजा वह उसके लिए दूसरी जगह नौकरी की तलाश करे। उन्हें अपने रिसॉर्ट में एडवांस रिसेप्शनिस्ट की जरूरत है, जो अंकिता के बस की बात नहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।