Ankita Murder केस में बड़ी अपडेट : चीला बैराज से मिला मोबाइल, जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा
Ankita Murder Case चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद किया गया है। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल अंकिता का मोबाइल हो सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
By Soban singhEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 30 Sep 2022 11:42 AM (IST)
टीम जागरण, देहरादून : Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आई है। चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल अंकिता का मोबाइल हो सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं यह मोबाइल आरोपितों को दिखाया जाएगा ताकी पता चले कि यह मोबाइल अंकिता का है या नहीं। वहीं पुलकित का मोबाइल भी नहर में फेंके जाने की बात कही गई थी तो यह मोबाइल पुलकित का भी हो सकता है।
तीनों आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर लिया
वहीं एसआइटी ने गुरुवार रात को तीनों आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। अंकिता के तीनों हत्यारोपियों को शुक्रवार को पौड़ी जेल से पूछताछ के लिए लाया जाएगा। एसआइटी ने आरोपियों को घटनास्थल भी लेकर जाएगी।यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case : एक्स्ट्रा सर्विस की डिमांड...मना करने पर हत्या और अब पोस्टमार्टम पर सवाल.... केस से जुड़ी 10 बड़ी बातें
बता दें कि विगत 18 सितंबर को लापता हुई थी। जिसके बाद अंकिता का शव 24 सितंबर को चीला बैराज के पास मिला था। 23 सितंबर को पुलिस ने मामले पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे और रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या, उसके रिजॉर्ट के दो मैनेजर सौरभ और अंकित को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case : पिता की मजदूरी छूटी, मां करने लगी आंगनबाड़ी में काम... बेटी ने नौकरी की तो गंवाई जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।