Ankita Murder Case: ऋषिकेश में अंकिता को लेकर फेसबुक पर की अभद्र टिप्पणी, लोगों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
Ankita Murder Case ऋषिकेश में अंकिता भंडारी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) से जुड़े विपिन कर्णवाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।
By JagranEdited By: Sunil NegiUpdated: Tue, 27 Sep 2022 04:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विपिन कर्णवाल की ओर से इंटरनेट मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से स्थानीय नागरिकों में उबाल है।
प्रदर्शनकारियों ने फूंका पुतला
कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन कर नागरिकों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रायवाला थाने में भी उसी तरह की शिकायत दी गई है। इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने आरएसएस का पुतला भी फूंका।
इंटरनेट मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी
रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने इंटरनेट मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में रोज पनप गया मंगलवार को कोतवाली पहुंचे।टिप्पणी का स्क्रीनशाट कराया उपलब्ध
प्रदर्शनकारियों ने इस व्यक्ति के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस मामले में बनखंडी ऋषिकेश निवासी जितेंद्र पाल पाठी की ओर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर फेसबुक पेज पर की गई टिप्पणी का स्क्रीनशाट भी उपलब्ध कराया गया है।
स्कूली छात्रों ने भी किया प्रदर्शन
शिकायत पत्र के माध्यम से इस व्यक्ति के रायवाला स्थित रिसार्ट की जांच करने के साथ-साथ सरकारी संपत्ति पर भी कब्जे का आरोप लगाया गया है। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने भी यहां पहुंचकर प्रदर्शन किया।Ankita Murder Case : अंकिता के दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- दूसरा आरोपित अंकित छिपा रहा कई राज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।