Ankita Murder case: हत्या से पहले अंकिता ने किया था रोते हुए फोन, रिसार्ट के शेफ ने बताई आखिरी काल की कहानी
Ankita Murder case अंकिता हत्याकांड में वनन्तरा रिसार्ट के एक शेफ ने अंकिता के आखिर काल की कहानी बताई। शेफ ने बताया कि 18 सितंबर की शाम करीब शाम सात अंकिता ने उसे फोन किया था और वह रो रही थी।
By JagranEdited By: Sunil NegiUpdated: Sat, 24 Sep 2022 09:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Ankita Murder case: ऋषिकेश के निकट गंगा भोगपुर में सामने आए अंकिता हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हत्या से पहले वनन्तरा रिजार्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी ने आखिर फोन किया था। उसमें वह एक कर्मी से रोते हुए बात कर रही थी।
रोते हुए कह रही थी अंकिता मेरा बैग ऊपर ला दो
रिसार्ट कर्मियों से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि 18 सितंबर की शाम को अंकिता भंडारी काफी परेशान थी। वनन्तरा रिजार्ट में शेफ मनवरी ने बताया कि अंकित भंडारी ने 18 सितंबर की शाम करीब सात बजे उसे फोन किया था। फोन पर रोते हुए अपना बैग ऊपर लाने के लिए कह रही थी।
आठ बजे रिसार्ट से गए थे चार लोग, लौटे सिर्फ तीन
कर्मियों से पूछताछ पर यह तथ्य भी प्रकाश में आए कि अंकिता उपरोक्त तीनों के साथ रात्रि करीब आठ बजे रिसार्ट से गयी थी, परंतु रात 10:30 बजे के बीच उपरोक्त तीनों ही वापस आये थे। अंकिता इनके साथ नहीं थी।Ankita Murder Case: नहर में डूबने से पहले छटपटाती रही अंकिता, कहती रही मुझे बचा लो, पर हत्यारे छलकाते रहे जाम
ऐसे हुए तीनों आरोपित गिरफ्तार
उपरोक्त तीनों आरोपितों ने खाने के लिए कुक को बताया और अंकिता का खाना रूम सर्विस से ना भेजकर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता स्वयं उसके कमरे में ले गया। इसी आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया।Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी के पिता बोले, मेरी बेटी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा; देखें वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।