Ankita Murder Case : हत्याकांड की जांच में जुटी एसआइटी की पांच टीमें, सामने आ रहा एक और रईसजादे का नाम
Ankita Murder Case किता हत्याकांड केस को गति देने के लिए एसआइटी ने पांच टीमें गठित की हैं। सूत्रों की माने तो इसमें एक बड़े नेता के बेटे का हाथ सामने आ रहा है जो कि घटना वाले दिन रिसार्ट में मौजूद था।
By Soban singhEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 01 Oct 2022 11:43 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: Ankita Murder Case : अंकिता हत्याकांड केस को गति देने के लिए एसआइटी ने पांच टीमें गठित की हैं। टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
इनमें से तीन टीमें आरोपितों से अलग-अलग जगहों पर बयान दर्ज करेगी, वहीं दो टीमें गवाहों के बयान दर्ज करेगी। इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व वाट्सएप चैट की जांच के लिए एसटीएफ की मदद ली जा रही है।
पूछताछ में खुलेगा वीआइपी का राज
अंकिता की हत्या के 13 दिन बाद भी पुलिस उस वीआइपी का पता नहीं लगा पाई है, जिसका जिक्र अंकिता ने वाट्सएप चैट में किया था।यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case : ज्वॉइनिंग के महज 3 हफ्ते बाद दूसरी नौकरी तलाशने लगी थी अंकिता, दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे
ऐसे में पूछताछ में उस वीआइपी का पता चलने की संभावना है। हालांकि, सूत्रों की माने तो इसमें एक बड़े नेता के बेटे का हाथ सामने आ रहा है, जो कि घटना वाले दिन रिसार्ट में मौजूद था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।