Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी पढ़ने में थी होनहार, 12वीं में 88 प्रतिशत अंकों के साथ किया था टाप
Ankita Murder Case अंकिता भंडारी पौड़ी जनपद के श्रीकोट गांव की रहने वाली थी। वह बचपन से ही पढ़ाई में होनहार और मेहनती थी। 2020 में कक्ष 12 वीं की परीक्षा 88 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया था।
By JagranEdited By: Sunil NegiUpdated: Sat, 24 Sep 2022 08:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Ankita Murder Case पौड़ी जनपद के नादलस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की अंकिता भंडारी काफी मेहनती और पढ़ाई में लगनशील थी। उसने पौड़ी शहर के बीआर मार्डन स्कूल से वर्ष 2020 में कक्ष 12 वीं की परीक्षा 88 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया थ। इसके बाद उसने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। बीते महीने ही 28 अगस्त को उसकी वनन्तरा रिजार्ट में रिसेप्शनिस्ट की जाब लगी थी।
स्कूल के प्रधानाचार्य बोले- काफी मेहनती थी अंकिता
पौड़ी शहर के बीआर मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगांई ने बताया कि अंकिता भंडारी ने वर्ष 2011 में बीआर मार्डन स्कूल पौड़ी में कक्षा 4 में प्रवेश लिया था। अंकिता अनुशासन प्रिय होने के अलावा पठन-पाठन में काफी मेहनती रही। विद्यालय में बेहतर अंक लाने पर उसे सम्मानित भी किया गया।
अंकिता की मां आंगनबाड़ी में करती है काम
- अंकिता भंडारी के घर में माता पिता, एक भाई व दादी हैं। मां सोनी देवी आंगनबाड़ी में कार्य करती हैं।
Ankita Murder Case: नहर में डूबने से पहले छटपटाती रही अंकिता, कहती रही मुझे बचा लो, पर हत्यारे छलकाते रहे जा
क्या है पूरा मामला
पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिजार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी निवासी ग्राम श्रीकोट पट्टी नांदलस्यूं पौड़ी गढ़वाल बीती 18 सितंबर से लापता थी।- बीते रोज पुलिस ने घटना का राजफाश किया। पुलिस के मुताबिक रिजार्ट में चल रहे अनैतिक कार्यों को छुपाने के लिए अंकिता को उसके लापता होने की रात 18 सितंबर को चीला नहर में जिंदा फेंक दिया था।
Ankita Murder Case: एम्स ऋषिकेश में हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट को लेकर भीड़ ने रोकी एंबुलेंस; देखें वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।