Move to Jagran APP

दून विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा सिस्टम नहीं होगा लागू, पढ़िए पूरी खबर

दून विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा पैटर्न लागू नहीं होगा जबकि श्रीदेव सुमन विवि सेमेस्टर प्रणाली समाप्त करने से पहले मामला विवि की कार्य परिषद में लाएगा।

By Edited By: Updated: Sat, 26 Oct 2019 02:38 PM (IST)
Hero Image
दून विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा सिस्टम नहीं होगा लागू, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, जेएनएन। दून विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा पैटर्न लागू नहीं होगा, जबकि श्रीदेव सुमन विवि सेमेस्टर प्रणाली समाप्त करने से पहले मामला विवि की कार्य परिषद में लाएगा, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

विदित रहे के उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव अशोक कुमार ने उत्तराखंड सरकार की ओर से डिग्री कॉलेज स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने को लेकर हरी झंडी दे देने की बात कही थी। सरकार की ओर से इसमें सीधे आदेश देने के बजाए सभी विश्वविद्यालयों को कार्य परिषद बुलाकर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। अगले सत्र से विवि के कैंपस कॉलेज और पीजी स्तर को छोड़ अन्य में सेमेस्टर प्रणाली खत्म हो जाएंगे। 
श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. यूएस रावत ने कहा कि अभी तक विवि में इस प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। चालू शिक्षा सत्र में जल्द ही प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम जारी होने वाला है। यदि स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम हटाया भी गया तो वह 2020 में प्रारंभ होने वाले नये शिक्षा सत्र से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार के निर्देशानुसार सेमेस्टर प्रणाली समाप्त करने को लेकर मसौदा विवि की कार्य परिषद में रखा जाएगा। कार्य परिषद के अनुमोदन के बाद ही उसे विवि के कॉलेजों में लागू किया जा सकेगा। 
उन्होंने कहा कि विवि में कुछ यूजीसी से वित्तपोषित कोर्स हैं, जबकि कई प्रोफेशनल कोर्स केवल सेमेस्टर सिस्टम से ही संचालित हो सकते हैं। ऐसे में कार्य परिषद् के समक्ष विवि के ऑडिनेंश को रखा जाएगा। फिलहाल इस वर्ष प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा पूर्व की भांति संचालित होंगी। दून विवि के कुलपति डॉ. सीएस नौटियाल ने कहा कि विवि में अधिकतर कोर्स इंटीग्रेटेड हैं तो यूजीसी से संबद्ध हैं। विवि में वार्षिक परीक्षा प्रणाली लागू करने जैसे कोई भी लिखित या मौखिक आदेश नहीं मिले हैं और न सरकार की ओर से विवि को दिशा-निर्देश मिले हैं। दून विवि स्तर पर वार्षिक परीक्षा प्रणाली लागू करना संभव भी नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।