Move to Jagran APP

यूजीसी-नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, नौ अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया

यूजीसी-नेट दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 10 Sep 2019 02:04 PM (IST)
Hero Image
यूजीसी-नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, नौ अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया
देहरादून, जेएनएन। यूजीसी-नेट दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। उम्मीदवार सीएसआइ की वेबसाइट के अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया नौ अक्टूबर तक चलेगी, जबकि परीक्षा का आयोजन 15 दिसम्बर को होगा। इसके बाद 31 दिसम्बर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 

इस परीक्षा के लिए वे अभ्यर्थी अर्ह हैं जिन्होंने यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी भी विवि और संस्थान से 55 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्ग 50 फीसदी) के साथ मास्टर्स डिग्री हासिल की है। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो पीजी फाइनल ईयर में हैं या उनका रिजल्ट आने वाला है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा में देरी हुई है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की नेट रिजल्ट की तिथि से दो साल के अंदर मास्टर्स डिग्री पूरी होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर उन्हें डिसक्वालिफाई माना जाएगा। 

महत्वपूर्ण तारीख 

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 9 अक्टूबर 

फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर 

एडमिट कार्ड जारी- 9 नवंबर 

परीक्षा की तारीख- 15 दिसम्बर 

रिजल्ट घोषित- 31 दिसम्बर 

यह भी पढ़ें: सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में हों प्राचार्य तैनात: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।