कल से शुरू होंगे गढ़वाल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार मई (सोमवार) से शुरू कर रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई रहेगी।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sun, 03 May 2020 12:10 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार मई (सोमवार) से शुरू कर रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई रहेगी।
फिलहाल परीक्षा आवेदन फार्म की मूल प्रति विवि में जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई रखी गई है, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के अनुसार आवेदन फार्म भरने की तिथि और उसकी मूल प्रति जमा करने की तिथि बढ़ाई जा सकती है।गढ़वाल विवि के कुल सचिव डॉ. एके झा ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा गठित कमेटी ने देशभर के विवि को अपने सुझाव दिए हैं। यह कमेटी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लॉकडाउन देश की उच्च शिक्षा को दोबारा पटरी पर लाने के लिए गठित की गई थी।
यूजीसी ने सभी विवि को अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार परीक्षाओं के आयोजन का अधिकार दिया है। जिसके तहत गढ़वाल विवि सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। छात्र-छात्राएं www.hnbgu.ac.in पर परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
बढ़ाई जा सकती है तिथि
गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का विवि सख्ती से पालन कर रहा है। चार मई से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। विवि अपने दूरदराज के छात्रों का पूरा ख्याल रखेगा, इसलिए परिस्थितियों के अनुसार फॉर्म भरने और जमा करने की तिथि बढ़ाई जा सकती है।
यूओयू ने शुरू की परीक्षाओं की तैयारीउत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के कुलपति आगामी परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियों को लेकर ऑनलाइन बैठक ले रहे हैं। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी विवि के आइसीटी विभाग को और अधिक सशक्त बनाने व वर्तमान हालातों में ई-लॄनग पर जोर दे रहे हैं।निजी बीएड कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि से संबद्ध सभी निजी बीएड कॉलेजों में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। शिक्षक प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को यूट्यूब आदि के माध्यम से असाइनमेंट दे रहे हैं। गढ़वाल विवि से संबद्ध 33 निजी बीएड कॉलेज हैं।
एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस कॉलेज उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि जब रेड जोन में छह घंटे बाजार खुल रहे हैं तो चार घंटे उच्च शिक्षा संस्थान भी खुल सकते हैं। बड़े छात्रों को शारीरिक दूरी का बेहतर ज्ञान भी है। इससे लॉकडाउन में ठप पढ़ाई की भरपाई हो सकती है।निजी स्कूलों की मनमानी पर सीईओ ने रिपोर्ट की तलबमुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से निजी स्कूलों की मनमानी पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने शनिवार को इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया।
पत्र में उन्होंने यह भी जानकारी मांगी है कि जिन स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, उन पर क्या कार्रवाई की गई है। इसके अलावा शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे एवं एनसीईआरटी की किताबों के अलावा अन्य प्रकाशकों की किताबें इस्तेमाल करने वाले स्कूलों के बारे में भी जवाब मांगा है। वहीं, शिक्षकों के वेतन एवं उन्हें निकाले जाने संबंधी प्रकरण को लेकर भी जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है।
शिक्षकों को घर भेजने की व्यवस्था बनाने की मांग कीअखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान देहरादून समेत प्रदेश के दूसरे इलाकों में फंसे शिक्षकों को उनके घर भेजे जाने की व्यवस्था बनाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष डीएम लखेड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर इस पर जल्द व्यवस्था बनाने की मांग की।यह भी पढ़ें: 20 मई तक होंगे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन
उन्होंने कहा कि देश के कई संभागों समेत उत्तराखंड स्थित 45 केंद्रीय विद्यालय में 11 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने जा रहा है। विद्यालयों में कार्यरत दूसरे जिलों और राज्य के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके गृह जनपद जाने के लिए व्यवस्था की जाए।यह भी पढ़ें: बिना ट्रांसपोर्ट दुकानों तक नहीं पहुंच रही किताबें, अभिभावक परेशान Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।