Move to Jagran APP

'एप्लू' एप से घर बैठे मिलेगी स्कूल में एडमीशन

स्कूलों औरa छात्रों के बीच की दूरी को कम करने और तकनीक के माध्यम से शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए एप्लू एप आ गया है। दून के दो युवाओं ने कोरोना काल में रही दिक्कतों को ध्यान में रख इस एप को तैयार किया है।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2021 05:54 PM (IST)
Hero Image
शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए 'एप्लू' एप आ गया है।
 जागरण संवाददाता, देहरादून: स्कूलों और छात्रों के बीच की दूरी को कम करने और तकनीक के माध्यम से शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए 'एप्लू' एप आ गया है। दून के दो युवाओं ने कोरोना काल में स्कूली शिक्षा को लेकर आ रही दिक्कतों को ध्यान में रख इस एप को तैयार किया है। इस एप के माध्यम से घर बैठे किसी भी स्कूल में एडमीशन लिया जा सकता है। मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंकज भट्ट और अतुल सिंह ने बताया कि उन्होंने एप्लू एप्लीकेशन नई शिक्षा नीति के बाद शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से लांच किया है। एप्लू एप इसी दिशा में एक डिजिटल प्रयास है। यह एप छात्रों के सर्वांगीण विकास के पांच आयामों को मापने व समग्र विकास का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में कारगर साबित होगा। साथ ही एप से विद्यालयों को अपनी आंतरिक गतिविधियों को स्मार्ट तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी। इस एप से ऑनलाइन लाइव वीडियो क्लास, होमवर्क, क्लास अटेंडेंस, क्लास एडमीशन, ऑनलाइन फीस जमा, अभिभावकों की मीटिंग, सैलरी इन्फॉर्मेशन, टाइम लाइन फीचर की सुविधा है।

इसके अलावा 222.ड्डश्चद्यह्व.द्बश, समग्र प्रवेश प्रणाली से अभिभावकों को घर बैठे अपने शहर के सभी स्कूलों का विश्लेषण करने व आवेदन करने की सुविधा देता है। जिससे मन चाहे स्कूल में बिना चक्कर काटे दाखिला लिया जा सके।

यह भी पढ़ें-  इस अस्पताल में डॉक्टरों की सुस्ती तोड़ने को खुद उतरे प्राचार्य, किया ऑपरेशन

लॉकडाउन में आया एप का आइडिया

पंकज भट्ट ने बताया कि लॉकडाउन और पूरे कोरोना काल में स्कूल में दाखिला लेने, पढ़ाई सुचारू रखने और परीक्षा की तैयारी करने में छात्रों और अभिभावकों को खासी दिक्कतें पेश आईं। जबकि, स्कूलों की भी व्यवस्था पटरी से उतर गई। इसी को देखते हुए उन्होंने यह एप तैयार किया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus News Update: कोरोना के घटते आंकड़े अब दे रही सुकून, लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा शून्य

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।