तीरंदाज संतोष एशियन गेम्स में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
उत्तराखंड पुलिस के संतोष कुमार का चयन जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में हो गया है। वह तीरंदाजी में पुरुष वर्ग की कंपाउंड स्पर्धा में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस को पहला रजत दिलाने वाले संतोष कुमार का चयन जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में हो गया है। वे पुरुष वर्ग की कंपाउंड स्पर्धा में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
19 से 23 फरवरी तक इम्फाल, मणिपुर में छठी ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस की ओर से कंपाउंड राउंड की 50 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में आरक्षी संतोष कुमार ने 360 में से 345 अंक लेकर रजत पदक कब्जाया था।
46वीं वाहिनी पीएसी में आरक्षी संतोष कुमार ने इस पदक की बदौलत एशियन गेम्स के चयन ट्रायल में अपनी जगह बनाई थी। उत्तराखंड तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि साई सेंटर सोनीपत, हरियाणा में आयोजित चयन ट्रायल में उत्तराखंड से आठ खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिसमें से एकमात्र संतोष का चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ है।
मूलरूप से बागेश्वर के रहने वाले संतोष पटियाला स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय प्रशिक्षक जीवन जोत से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव एडीजी अशोक कुमार ने संतोष को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: रोहित रतूड़ी और मोहित तिवारी को सीनियर बैडमिंटन में सातवीं वरीयता
यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए यादविंदर को मिली बास्केटबाल टीम की कमान
यह भी पढ़ें: दून में मई में होगा प्रथम ऑल इंडिया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट