Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग के लिए सेना भी तैयार, पढ़िए पूरी खबर
कोरोना वायरस से जंग के लिए सेना भी तैयार है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए सैन्य प्रबंधन मुक्कमल तैयारियों में जुटा है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 19 Mar 2020 09:45 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस से जंग के लिए सेना भी तैयार है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए सैन्य प्रबंधन मुक्कमल तैयारियों में जुटा है। लखनऊ स्थित सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल आइएस घुमन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी स्टेशन कमांडरों को वायरस से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। सैन्य कर्मियों की सभी गैर आवश्यक आवाजाही को निलंबित कर दिया गया है।
सभी सैन्य संरचनाओं ने भविष्य में विकसित होने वाली किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए संगरोध व्यवस्था की है। गढ़ी कैंट स्थित सैन्य अस्पताल समेत सभी सैन्य अस्पतालों में कोरोना वायरस के संक्रमित व संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। किसी भी घटना से निपटने के लिए प्रत्येक सैन्य अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। साथ ही जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: आपातकाल से निपटने के लिए अस्पताल और होटल में बनाया आइसोलेशन और क्वारंटाइन वार्ड Dehradun News
यदि आवश्यक हो तो प्राथमिकता के आधार पर कोरोना से निपटनेऔर आपात स्थिति में सिविल प्रशासन की सहायता के लिए मध्य कमान के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कोरोना से बचाव के बारे में सेना के जवानों व उनके परिवारों को जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में दो और आइएफएस प्रशिक्षुओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, तीन पहुंची संख्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।