आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर बना अंडर-18 आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट विजेता
द्वितीय एसडी जैन मेमोरियल अंडर-18 आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर विजेता बना।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 29 Aug 2018 12:32 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: द्वितीय एसडी जैन मेमोरियल अंडर-18 आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर विजेता बना। वहीं, इंटर स्कूल आमंत्रण अंडर-14 फुटबाल टूर्नामेंट में वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी और दून स्कूल ने जीत से आगाज किया।
तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल व एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-1 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, एसजीआरआर के नवीन कोठियाल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर रतन थापा ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर तुलाज ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल रौनक जैन, प्रिंसिपल शालिनी शर्मा, निदेशक सुरेश कुमार, एचओडी स्पोट्र्स पंकज शर्मा, फुटबॉल कोच राहुल सेठवाल, पूर्व गवर्नर लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय मुकेश गोयल, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।वाइनबर्ग एलन व दून स्कूल का जीत से आगाज
दून स्कूल की ओर से आयोजित इंटर स्कूल आमंत्रण अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट में वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी और दून स्कूल ने जीत से आगाज किया। टूर्नामेंट में दून सहित विभिन्न राज्यों की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।टूर्नामेंट में चार मैच खेले गए। आरआइएमसी व ग्रेस ऐकेडमी के बीच पहला मैच 3-3 से ड्रा रहा। वेल्हम ब्वॉयज व श्री राम सेंटेनियल स्कूल के बीच खेला गया दूसरा मैच भी 1-1 से बराबरी पर छूटा।
तीसरे मैच में वाइनबर्ग एलन स्कूल ने कैंब्रियन हाल स्कूल को 3-0 से शिकस्त दी। चौथे मैच में दून स्कूल ने लॉरेंस स्कूल सनावर को 1-0 से हराया। इससे पूर्व दून स्कूल के निदेशक खेल डॉ. अरविंदनाभा ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। बीएस पोटला, अजीत नेगी व जयराम ने रेफरी की भूमिका निभाई।
खिताब के लिए भिड़ेंगे वाइनबर्ग एलन व ओकग्रोव स्कूलजिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय बालक अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता में वानइबर्ग एलन स्कूल व ओक ग्रोव स्कूल मसूरी ने अंकों के आधार पर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को लीग आधार पर मुकाबले हुए। पहला मैच सेंट एग्नीज व जीआइसी किशनपुर के बीच खेला गया। खेल के 20वें मिनट में अजय सिंह व 23वें मिनट में आर्यन ने गोल दागकर सेंट एग्नीज स्कूल को 2-0 की बढ़त दिलाई। 28वें मिनट में अजय सिंह और 34वें मिनट में रोहित ने गोल दाग बढ़त को 4-0 कर दिया। 37वें मिनट में एक बार फिर अजय सिंह और 39वें मिनट में हिमांशु ने गोल दागकर सेंट एग्नीज स्कूल को 6-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच वाइनबर्ग एलन स्कूल व आर्यन स्कूल के बीच खेला गया। खेल के नौवें मिनट में वाइनबर्ग एलन के फारवर्ड अयान एन खान ने गोल दागकर टीम का खाता खोला।
11वें मिनट में सक्षम त्यागी और 17वें मिनट में तेनजिन ने गोल दागकर वाइनबर्ग एलन स्कूल को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। तीसरे मैच में ओकग्रोव स्कूल ने जीआइसी किशनपुर को 5-0 से हराया। ओक ग्रोव स्कूल के लिए शिवम ने दो, रितिक, ऋषभ व आयुष ने एक-एक गोल दागा। स्टेडियम ट्रेनीज व आर्यन स्कूल के बीच खेला गया मैच गोलरहित ड्रा रहा।यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के ट्रायल में 30 खिलाड़ी बाहर, खेल मंत्री ने किया विरोध
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्पोर्ट्स कोड होगा लागू, अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे खेल संघयह भी पढ़ें: साउथ एशियन गेम्स में ऋषिकेश के अभिषेक रांगड़ को मिला बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।