Move to Jagran APP

आर्मी स्कूल और केवी आइएमए ने जीते फुटबाल के मुकाबले

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आर्मी स्कूल बीरपुर, स्कॉलर्स होम्स, स्टेडियम ट्रेनिज चंद्रबनी, बाईचुंग भूटिया, केवी आइएमए व एसजीआरआर स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 17 Aug 2018 09:55 AM (IST)
आर्मी स्कूल और केवी आइएमए ने जीते फुटबाल के मुकाबले
देहरादून, [जेएनएन]: जिला खेल कार्यालय की ओर से चल रहे अंडर-14 बालक जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आर्मी स्कूल बीरपुर, स्कॉलर्स होम्स, स्टेडियम ट्रेनिज चंद्रबनी, बाईचुंग भूटिया, केवी आइएमए व एसजीआरआर स्कूल ने अपने-अपने मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। 

पवेलियन ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में छह मुकाबले हुए। पहला मुकाबला राजाराम मोहन राय ऐकेडमी और आर्मी स्कूल बीरपुर के बीच हुआ। जिसमें आर्मी स्कूल बीरपुर 4-0 से विजय रहा। इस टीम के अमन ने दो व विवेक और ताशी ने एक-एक गोल दागा। 

दूसरा मुकाबला नवोदय विद्यालय और स्कॉलर्स होम्स के बीच खेला गया। जिसमें स्कॉलर्स होम्स ने 3-0 से मुकाबला जीत लिया। स्कॉलर्स होम्स के लिए अभिश्रय ने तीन गोल दागे। 

तीसरा मुकाबला स्टेडियम ट्रेनिज चंद्रबनी और एसजीआरआर बॉम्बेबाग के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम ट्रेनिज चंद्रबनी के हिमांशु ने तीन और अरुण ने एक गोल दाग कर टीम को 4-0 से एकतरफा जीत दिलाई। चौथा मुकाबला सेंट मेरी स्कूल और बाईचुंग भूटिया स्कूल की बीच खेला गया। जिसमें बाईचुंग भूटिया स्कूल ने 5-0 से जीत दर्ज की। सौरभ ने तीन, अनुनय और जय एक-एक गोल करने में सफल रहे। 

पांचवां मुकाबला केवि आइएमए और साईग्रेस ऐकेडमी के बीच हुआ। जिसमें केवी आइएमए ने 1-0 से जीत दर्ज की। आखिरी मैच में न्यू एरा ऐकेडमी की गैरहाजिरी पर एसजीआरआर सहस्रधारा को वॉकओवर देकर विजेता बनाया।

यह भी पढ़ें: इंडियन पब्लिक स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को हराकर जीता फुटबाल का खिताब

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ, सौरभ और अमन नेगी बैडमिंटन के सेमीफाइनल में

यह भी पढ़ें: प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग ट्रायल के लिए दून की सात महिला खिलाड़ी चयनित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।