Move to Jagran APP

तीन पुलिस कप्तान समेत छह आइपीएस के तबादले, अरुण मोहन जोशी बने दून के एसएसपी

उत्तराखंड में तीन पुलिस कप्तान समेत छह आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। अरुण मोहन जोशी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 02 Aug 2019 08:43 PM (IST)
Hero Image
तीन पुलिस कप्तान समेत छह आइपीएस के तबादले, अरुण मोहन जोशी बने दून के एसएसपी
देहरादून, जेएनएन। सरकार ने तीन पुलिस कप्तान समेत छह आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। देहरादून में आइआरबी द्वितीय के सेना नायक अरुण मोहन जोशी और हरिद्वार में विजिलेंस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल आबूदई कृष्ण राज एस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा चार पीपीएस अफसरों के कार्यभार भी बदले गए हैं। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने यह सूची जारी की है। 

आइएएस और पीसीएस अफसरों की सूची के बाद आइपीएस तबादलों पर लंबे समय से मंथन चल रहा था। कांवड़ यात्रा के चलते इसमें कुछ दिन बे्रक लग गया। अब सरकार ने शुक्रवार को छह आइपीएस और चार पीपीएस के तबादलों की सूची जारी कर दी। देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती का तबादला पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड सतर्कता सेल में किया गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूड़ी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला 2021 व सेना नायक आइआरबी द्वितीय का जिम्मा दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर लोकेश्वर सिंह को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी और यहां से प्रीति प्रियदर्शनी को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है। इसके अलावा चार पीपीएस अफसरों में मणिकांत मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) से इसी पद पर सीआइडी सेक्टर देहरादून, सरिता डोभाल को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय), उप सेना नायक एसडीआरएफ हरबंश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सतर्कता सेल में तबादला किया गया है। इसके अलावा मिथलेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक चमोली से स्वास्थ्य विभाग के सतर्कता विंग में प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सुगम में 64 फीसद, तो दुर्गम में भेजे गए 16 फीसद शिक्षक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड वन विभाग में 14 आइएफएस समेत 23 वनाधिकारियों के तबादले

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।