मंत्री अरविंद पांडेय बोले, मेरी संपतियों की भी हो जांच
पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि वह स्वयं विधायक बनने के बाद से अभी तक अपनी संपत्तियों की जांच को तैयार हैं।
By Edited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 04:09 PM (IST)
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पंचायत प्रतिनिधि संगठनों की ओर से पंचायतों के कार्यों को लेकर सरकार द्वारा एसआइटी जांच की स्वीकृति दिए जाने को लेकर विरोध हो रहा है। इन सबके बीच बीच पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने खुद को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गलत नहीं किया तो वह जांच से क्यों घबरा रहे हैं। वह तो स्वयं विधायक बनने के बाद से अभी तक अपनी संपत्तियों की जांच को भी तैयार हैं।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने हाल ही में 14 वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों में हुए कार्यों की एसआइटी जांच का फैसला लिया है। इस जांच का ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधि लगातार विरोध कर रहे हैं। इस पर पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि यह पैसा आमजनता का है। इस पैसे से गलत खरीद हुई है। उनका कहना है कि जिन लोगों ने गलत किया होगा वह इसकी चिंता करें। अगर कोई दोषी नहीं है तो वह मजबूती से इसके लिए आवाज उठाएं। आमजनता के लिए यह जांच कराई जा रही है। जनप्रतिनिधियों को खुद आगे जाने चाहिए। वह सभी सभापतियों का बहुत सम्मान करते हैं। वह तो इस अच्छे काम में उन्हें अपने साथ लेना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: 30 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे कांग्रेस कार्यकर्तायह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक: अब उत्तराखंड में सभी को मुफ्त चिकित्सा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।