पर्वतीय जिलों में बढ़ाए जाएं टेस्टिंग व वैक्सीनेशन केंद्र, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विस अध्यक्ष ने दिए सुझाव
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन केंद्र के साथ ही मेडिकल स्टाफ बढ़ाने पर जोर दिया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कैंप कार्यालय में भेंट के दौरान अग्रवाल ने यह सुझाव दिया।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Sat, 22 May 2021 05:50 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन केंद्र के साथ ही मेडिकल स्टाफ बढ़ाने पर जोर दिया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके कैंप कार्यालय में भेंट के दौरान अग्रवाल ने यह सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है, उन्हें रिपोर्ट आने तक अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए।
मुलाकात के दौरान अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भी सौंपा, जिसमें कई सुझाव दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी जल्द वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन के निर्धारित मूल्यों के साथ अनुमति दी जानी चाहिए। इससे जहां सक्षम व्यक्तियों को सुविधा मिलेगी, वहीं राजकीय वैक्सीनेशन केंद्रों पर दबाव भी काफी हद तक कम हो सकेगा।उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद गंभीर रूप से बीमार सिम्टोमेटिक व्यक्तियों को भी जिला स्तर के अस्पतालों सहित आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कोविड संबंधी नियमों का कड़ाई से अनुपालन पर भी जोर दिया।
यह भी पढ़ें- रिहाई से पहले कैदी संक्रमित, देहरादून के सुद्धोवाला जेल में हड़कंप
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से इन सुझावों पर विचार कर उचित कार्रवाई का आग्रह किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। साथ ही गौहरीमाफी, साहबनगर, जोगीवाला माफी समेत अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मानसून से पहले बाढ़ सुरक्षा संबंधी कार्य कराने की जरूरत बताई।यह भी पढ़ें- प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा- हे भगवान सबको वैक्सीन लग जाए; ईश्वर से की प्रार्थना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।