Move to Jagran APP

Atal Bihari Vajpayee: मुख्यमंत्री धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कहा- उत्तराखंड के प्रेणता रहे हैं अटल जी

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री आवास में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। धामी ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता के साथ महान वक्ता थे जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे।

By Jagran News Edited By: riya.pandey Updated: Mon, 25 Dec 2023 11:37 AM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
जागरण संवाददाता, देहरादून। Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री आवास में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता के साथ महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे। स्व. वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था।

सुशासन दिवस के रूप में जा रहा है मनाया

सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड राज्य के प्रेणता रहे हैं। उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किए। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- Rajouri Attack: मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- बलिदानियों के परिवार के साथ है सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।