Atal Bihari Vajpayee: मुख्यमंत्री धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कहा- उत्तराखंड के प्रेणता रहे हैं अटल जी
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री आवास में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। धामी ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता के साथ महान वक्ता थे जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री आवास में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता के साथ महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे। स्व. वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था।
"हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा,
काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं
गीत नया गाता हूं...!"
शासकीय आवास पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' से अलंकृत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/a2ObG0oeOF
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2023
सुशासन दिवस के रूप में जा रहा है मनाया
सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड राज्य के प्रेणता रहे हैं। उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किए। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।यह भी पढ़ें- Rajouri Attack: मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- बलिदानियों के परिवार के साथ है सरकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।