उत्तराखंड में लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, Dehradun Express को पटरी से उतारने की कोशिश
Dehradun Express उत्तराखंड में देहरादून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम हो गई है। डोईवाला-हर्रावाला के बीच रेलवे ट्रैक पर 15 फीट लंबा सरिया मिला। जब ट्रेन वहां से गुजरी तो तेज आवाज आते हुए सरिया पहिए में फंस गया। लोको पायलट की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।
संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला। डोईवाला-हर्रावाला के बीच रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने 15 फीट लंबा सरिया रख दिया। जिसके चलते जब ट्रेन वहां से गुजरी तो तेज आवाज आते हुए सरिया पहिए में फंस गया। जिसके चलते लोको पायलट की ओर से ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद सरिया निकालने के पश्चात ट्रेन रवाना हो पाई।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कई बार रेल पलटाने की साजिश के मामले सामने आ चुके हैं।
सुबह देहरादून की ओर आ रही थी ट्रेन
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि सुबह 4:30 बजे देहरादून पहुंचने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस के लोको पायलट अनुज गर्ग ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि जब सुबह ट्रेन देहरादून की ओर आ रही थी।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: पहाड़ों में बढ़ने लगी ठिठुरन, मैदान में गुलाबी ठंड; पढ़ें आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम
अज्ञात के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
उस समय हर्रावाला रेलवे स्टेशन से पूर्व नकरोंदा के समीप रेलवे ट्रैक पर किसी ने तीन सूत मोटा व पन्द्रह फीट लंबा सरिये का टुकड़ा ट्रैक पर रखा था। जो की ट्रेन के पहिए से टकरा गया। जिसके चलते तेज आवाज होने पर गाड़ी को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और सरिया निकाल कर ही ट्रेन देहरादून की ओर रवाना हुई।यह भी पढ़ें- IIT Roorkee के मेस के खाने में मिले जिंदा चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा और नारेबाजी; वीडियो देखें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।