कम उम्र में शादी से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पढ़िए पूरी खबर
कम उम्र में शादी करने से सर्विक्स कैंसर यानि गर्भाशय के मुख के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझना पड़ सकता है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:10 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से आयोजित मासिक जन जागरूकता अभियान नगर के विद्यालयों में शुरू हो गया है। जिसके तहत बुधवार को नगर के एक विद्यालय में छात्राओं को सर्विक्स कैंसर गर्भाशय के मुख के कैंसर को लेकर जागरूक किया गया।
संस्थान के स्त्री रोग विभाग की ओर से आयोजित जागरूकता मुहिम के तहत बुधवार को आवास विकास कॉलेज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चिकित्सकों ने छात्राओं को सर्विक्स कैंसर के कारण व उपायों की जानकारी दी गई। इस मौके पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अपने संदेश में बताया कि सर्विक्स कैंसर का उपचार संभव है।
उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में इसकी वैक्सीन लगाने से महिलाएं सर्विक्स कैंसर से सुरक्षित रह सकती हैं। उन्होने बताया कि कम उम्र में विवाह, शारीरिक संबंध बनाने व बच्चा पैदा करने वाली महिलाओं और एक से अधिक पुरुषों से संबंध बनाने वाली महिलाओं में सर्विक्स कैंसर की आशंका अधिक रहती है।
इस दौरान स्त्री रोग विभाग की डॉ. शशि प्रतीक व डॉ.अनुपमा बहादुर ने छात्राओं को सर्विक्स कैंसर के प्रति जागरूक किया। चिकित्सकीय टीम ने बताया कि इस बीमारी का पता सामान्यतौर पर पैप इस्मीयर टेस्ट के जरिए लगाया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. किरन कुंवर, डॉ. देवाशीष दास आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में बनेगा एडवांस तकनीक सेंटर, मिलेगी उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा
यह भी पढ़ें: छात्रों ने सीखे माइक्रोस्कोप से कैसे करें खुद के खून की जांच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।