Move to Jagran APP

आयुर्वेद विवि में छात्रों ने कुलसचिव समेत अन्य को तीन घंटे तक बनाया बंधक

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आयुर्वेद विवि छात्रों पर बढ़ी हुई फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। आक्रोशित छात्रों ने विवि की कुलसचिव समेत अन्य अफसरों को बंधक बनाए रखा।

By Edited By: Updated: Tue, 24 Sep 2019 01:01 PM (IST)
Hero Image
आयुर्वेद विवि में छात्रों ने कुलसचिव समेत अन्य को तीन घंटे तक बनाया बंधक
देहरादून, जेएनएन। निजी आयुर्वेद कॉलेज शासन का आदेश मान रहे न विवि का। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद वह छात्रों पर बढ़ी हुई फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर उन्हें बैक पेपर का फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है। जिससे आक्रोशित छात्रों ने आयुर्वेद विवि पहुंचकर जबरदस्त हंगामा व तालाबंदी की। विवि की कुलसचिव समेत अन्य अफसरों को करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। बाद में विवि पहुंचे कुलपति को भी उन्होंने घेर लिया। शाम करीब साढ़े छह बजे कुलपति के आश्वासन पर छात्रों का धरना समाप्त हुआ।

सोमवार को दोपहर करीब एक बजे विभिन्न कॉलेजों के छात्र व अभिभावक विवि में पहुंचे। जहां कुलसचिव प्रो. माधवी गोस्वामी से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। छात्रों का कहना था कि निजी कॉलेजों पर विवि का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कॉलेज उन पर बढ़ी हुई फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। 80 हजार रुपये के बजाए 2.50 लाख तक वसूले जा रहे हैं। 

ऐसा न करने पर उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका जा रहा है। गत वर्ष कई कॉलेजों की मान्यता नहीं आई थी। जिस पर कॉलेज संचालक कोर्ट चले गए। कोर्ट ने अंतरिम आदेश के तहत इन्हें काउंसिलिंग में शामिल करने का आदेश दिया था। पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में वर्ष 2018-19 बैच के छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कुलसचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि 26 सितंबर को निजी कॉलेजों की बैठक बुलाई गई है। जिस पर छात्रों ने कहा कि तब तक तो बैक पेपर का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि ही निकल जाएगी।

विवि सख्ती से हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करवाए। समस्या न हल होते देख छात्रों ने मुख्य गेट व प्रशासनिक भवन के गेट पर तालाबंदी कर दी। कुलसचिव समेत अन्य अफसरों ने छात्रों को समझाया, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। पुलिस के आने पर भी वह अड़े रहे। छात्र नेता ललित तिवारी ने कहा कि विवि हाईकोर्ट का आदेश तक लागू नहीं करवा पा रहा है। जिस कारण छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। करीब चार बजे कुलपति डॉ. सुनील जोशी विवि पहुंचे तो छात्रों ने उन्हें भी घेर लिया। बाद में कुलपति के साथ छात्रों की वार्ता हुई। जिसमें उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्या जल्द दूर कर ली जाएगी। इस दौरान अजय, फैसल सिद्दीकी, आदित्य, प्रगति, शिवम शुक्ला, हार्दिक, जगदंबा नौटियाल, प्रदीप गुप्ता, अंजना गुप्ता, डीएस रावत, कुणाल, फैजान सिद्दीकी, मुजम्मिल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बैक पेपर किए स्थगित 

बीएएमएस के बैक पेपर विवि ने स्थगित कर दिए हैं। कुलपति डॉ. सुनील जोशी ने आश्वासन दिया कि 26 सितंबर को कॉलेज संचालकों की बैठक बुलाई गई है, उस बैठक में छात्रों के हित में फैसला लिया जाएगा। छात्र व अभिभावकों के साथ हुई वार्ता में कुलपति ने कहा कि उन्होंने हाल ही में यह पद संभाला है। इस नाते कुछ दिनों का समय उन्होंने मागा। कहा कि निजी कॉलेजों की बैठक में सभी मुद्दों का हल निकालने की कोशिश की जाएगी। वहीं, 30 से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। बाद में संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। छात्र नेता ललित तिवारी ने कहा कि कुलपति के आश्वासन पर 28 तक आदोलन स्थगित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूटीयू के पीएचडी ऑर्डिनेंस की अनदेखी करने वाले छात्र को नहीं मिलेगी डिग्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।