Move to Jagran APP

आयुष-पीजी में दाखिले के लिए अगस्त अंत में होगी काउंसिलिंग, पढ़िए पूरी खबर

आयुष मंत्रालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ऑल इंडिया कोटा की प्रथम राउंड की काउंसिलिंग 16 से 23 अगस्त के बीच होगी जबकि 28 अगस्त दाखिले की अंतिम तिथि है।

By Edited By: Updated: Thu, 08 Aug 2019 02:26 PM (IST)
Hero Image
आयुष-पीजी में दाखिले के लिए अगस्त अंत में होगी काउंसिलिंग, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, जेएनएन। आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथिक कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। आयुष मंत्रालय ने सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआइएम) व सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी (सीसीएच) को इस विषय में निर्देश जारी किए हैं। इसी काउंसिलिंग शेड्यूल के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ऑल इंडिया कोटा की प्रथम राउंड की काउंसिलिंग 16 से 23 अगस्त के बीच होगी। जबकि 28 अगस्त दाखिले की अंतिम तिथि है। स्टेट काउंसिलिंग 21 से 28 सितम्बर व दाखिले 5 सितम्बर तक होंगे। ऑल इंडिया का द्वितीय चरण 2 से छह सितम्बर व दाखिले 14 सितम्बर तक होंगे। स्टेट काउंसिलिंग का दूसरा चरण 17 से 23 सितम्बर के बीच होगा। आवंटित सीट पर छात्र 30 सितम्बर तक दाखिला ले सकेंगे। राज्य में मॉपअप राउंड 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा। दाखिले 25 अक्टूबर तक होने हैं।

जेईई-मेन के लिए दो सितम्बर से आवेदन 

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो रही है। पिछले साल की तरह ही इस साल भी परीक्षा दो बार आयोजित होगी। पहला सेशन जनवरी में और दूसरा अप्रैल में आयोजित होगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वह jeemain.nic.in या nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। जेईई मेन-2020 के लिए एप्लिकेशन लिंक 2 सितंबर को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ा नोटिफिकेशन अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एनटीए के अनुसार, इस बार से एनआइटी, आइआइआइटी) सहित देश के अन्य सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए विदेशी छात्रों के लिए भी जेईई मेन क्वालिफाई करना अनिवार्य होगा। बता दें, जेईई-मेन का आयोजन अब दो बार किया जाता है। जनवरी और अप्रैल में परीक्षा के आयोजन के बाद एक सामेकित रैंक लिस्ट जारी की जाएगी। टॉप रैंक पाने वाले 2,45,000 उम्मीदवारों को जेईई एडवास में शामिल होने का मौका प्राप्त होगा। अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा के अनुसार पिछले साल 9,29,198 छात्रों ने जेईई मेन-1 के लिए पंजीकरण किया था। जबकि जेईई मेन-2 में ये संख्या 9,35,741 रही थी। इस बार ये संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: प्रश्नपत्र-स्वमूल्यांकन को लेकर जल्द खत्म होगा असमंजस, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: आइटीआइ में प्रवेश के साथ अब रोजगार की भी गारंटी, पढ़िए पूरी खबर

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।