Move to Jagran APP

उच्च शिक्षा मंत्री को आयुष छात्रों ने दिखाए काले झंडे

निजी आयुष कॉलेजों में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों ने पवेलियन ग्राउंड में आयोजित चतुर्थ उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को काले झंडे दिखा

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 04 Nov 2019 09:46 AM (IST)
Hero Image
उच्च शिक्षा मंत्री को आयुष छात्रों ने दिखाए काले झंडे
देहरादून, जेएनएन। निजी आयुष कॉलेजों में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों ने पवेलियन ग्राउंड में आयोजित चतुर्थ उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को काले झंडे दिखाए। आक्रोशित छात्रों ने सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस ने लाठी फटकार कर किसी तरह छात्रों को मैदान से बाहर खदेड़ा। साथ ही एनएसयूआई से जुड़े चार युवाओं को हिरासत में लिया है। इसके विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने देर रात तक कोतवाली में हंगामा किया।

रविवार को चतुर्थ उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले थे। लेकिन, अचानक उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। उनकी जगह बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जैसे ही मंच पर आए दर्शकों में शामिल आंदोलनरत आयुष छात्र उन्हें काले झंडे दिखाने लगे। इसके साथ छात्रों ने नारेबाजी भी शुरू कर दी। मंच पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे। छात्रों को समर्थन देने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता भी सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। 

अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों में भी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने छात्रों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन नारेबाजी बंद नहीं हुई। इस दौरान कुछ छात्रों ने मैदान में रखी कुर्सियां पलट दीं। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने छात्रों को खदेडऩे के लिए लाठी फटकारना शुरू कर दिया। इस पर छात्रों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने छात्रों को मैदान के बाहर किया। 

पुलिस ने की लापरवाही

सूत्रों की मानें तो मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिलते ही आंदोलनरत आयुष छात्रों ने विरोध की योजना तैयार करना शुरू कर दिया था। एलआईयू ने भी छात्रों के विरोध जताने की आशंका से पुलिस को अवगत कराया था। बावजूद इसके पुलिस ने ढिलाई बरती। आंदोलनरत आयुष छात्र अपने जेबों में काले झंडे लेकर कार्यक्रम में पहुंच गए। 

 

33 दिन से आंदोलनरत है छात्र

निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ छात्र 33 दिन से आंदोलनरत हैैं। इसके अलावा 22 दिन से अनशन चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि राज्य सरकार हाई कोर्ट के निर्णय को भी लागू नहीं करा पा रही है। छात्र पढ़ाई के बजाय आंदोलन करने को मजबूर हैं और जिम्मेदार मुंह फेरे बैठे हैं। आयुर्वेद विवि के कुलपति ने बीती पांच अक्टूबर को छात्रों के साथ बैठक में आश्वासन दिया था कि नियमों का उल्लंघन कर रहे आयुष कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत विवि प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भी प्रेषित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे साफ है कि कॉलेजों को सरकार की भी शह मिली हुई है। निजी कॉलेज उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। छात्रों पर बढ़ा हुआ शुल्क जमा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें पूरक परीक्षाओं में बैठने से रोक दिया गया। उनका भविष्य दांव पर है और जिम्मेदार चुप हैं। कारण ये कि खुद मंत्रियों के भी कॉलेज चल रहे हैं। 

लोक कलाकारों ने जमाया रंग

महोत्सव में लोक कलाकारों ने खूब रंग जमाया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया गया। लोक गायक रजनीकांत सेमवाल ने पोस्तू का छुमा मेरी भाग्यानी बौ..., तेरा ख्यालू मां..., लोण भरी दोण..., टिकुलिया मामा... और हे रमिये... गीत पर दर्शकों को थिरकने को विवश कर दिया। अमित सागर के गीत चैता की चैत्वली... पर पंडाल में दर्शक खूब थिरके। उन्होंने फुर घिंघुड़ी..., घना तेरी नौ की माला... और ढलकी आंखी... गीत से भी समां बांधा। लोक गायिका संगीता ढौंडियाल ने नि जाणू रे बाबा बिराणू मुलिक..., ढोल दमाऊ बजिगी दगड्या की बराती मा... और हाय काकड़ी झिल मा लोण पियों सिलमा.., रेखा धस्माना उनियाल ने भारत मां कु प्यारू उत्तराखंड..., हैरियो-हैरियो घास व्हैगी पालीसारी.. गीत से दर्शकों की तालियां बटौरी। जौनसारी गायक सनी दयाल ने भी कई प्रस्तुतियां दीं। हास्य कलाकार घना भाई ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद छात्रों ने निकाला मार्च, निजी कॉलेज एसोसिएशन से वार्ता बेनतीजा Dehradun News

इनका हुआ सम्मान 

ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला को उत्तराखंड रत्न, क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई रणबीर सिंह को उत्तराखंड भूषण, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा को नागरिक अभिनंदन। इसके अलावा चेयरमैन दून इंटरनेशनल स्कूल डीएस मान, सीएयू के पूर्व सचिव पीसी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, वर्तमान अध्यक्ष जोत सिंह घुंसोला, तनिष्क गर्ग, रजत अरोड़ा, संगीता धौंडियाल, रेखा धस्माना उनियाल, घनानंद भाई, अमित सागर, रजनीकांत सेमवाल, सनी दयाल को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: आयुष कॉलेज संचालकों का युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।