Ayushman Card बंद करवाना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे चुटकियों में होगा ये काम
Ayushman Card Deactivation अब आयुष्मान कार्ड बंद करवाने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्राधिकरण ने कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई-ऑफिस की शुरुआत की है। जिसके जरिए यह काम अब ऑनलाइन होगा। इससे बड़ी संख्या में लोगों को कार्ड बंद कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के बिना केवाईसी बनेगा कार्ड।
जागरण संवाददाता, देहरादून । Ayushman Card Deactivation: आयुष्मान कार्ड डिसेबल (बंद) करने के लिए अब लोगों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्राधिकरण के कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई आफिस की शुरुआत कर दी है। जिसके जरिए यह काम अब आनलाइन होगा।
कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई आफिस का शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शनिवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यालय में कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई आफिस का शुभारंभ किया। इससे बड़ी संख्या में लोगों को कार्ड बंद कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से देहरादून घूमने के लिए आए दंपती संग गेस्ट हाउस में बर्बरता, पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास; पति को पीटा
इन योजनाओं का लााभ लेने के लिए बंंद करना पड़ता है आयुष्मान कार्ड
दरअसल ईएसआई, सीजीएचएस, गोल्डन कार्ड या किसी अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को पहले आयुष्मान कार्ड बंद करना पड़ता है। लेकिन आनलाइन व्यवस्था न होने से लोगों को प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ते हैं।जिसमे काफी वक्त लगता है। ऐसे में अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई आफिस तैयार किया गया है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
70 साल से अधिक उम्र के लोगों के बिना केवाईसी बनेगा कार्ड
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कार्ड अब बिना राशन कार्ड, केवाईसी के बनने हैं। ऐसे में अधिक से अधिक पात्र लोगों को इसका लाभ दिया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।