Move to Jagran APP

पर्यटकों के लिए बुरी खबर! अगले दो महीने तक ऋषिकेश में नहीं कर पाएंगे ये Activity; ये है वजह

Rishikesh River Rafting इन दिनों ग्रीष्मकालीन छुट्टियां भी चल रही है इससे बाहरी प्रांतों से राफ्टिंग करने के शौकीन तीर्थनगरी में पहुंच रहे हैं। लेकिन अब गंगा की लहरों में रोमांच का खेल रविवार शाम पांच बजे के बाद थम गया। अगले तीन माह तक शौकीन लोग राफ्टिंग का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। रविवार अंतिम दिन ऋषिकेश मुनिकीरेती शिवपुरी के गंगा तटों पर राफ्टिंग के लिए भारी भीड़ पहुंची।

By Durga prasad nautiyal Edited By: Riya Pandey Published: Mon, 01 Jul 2024 03:04 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 03:04 PM (IST)
सितंबर तक गंगा में नहीं हो सकेगी ये एक्टिविटी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Ganga River Rafting In Rishikesh: गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में विश्व प्रसिद्ध राफ्टिंग की गतिविधि दो माह के लिए थम गई है। मानसून सत्र के बाद अब सितंबर माह में गंगा का पानी राफ्टिंग के अनुकूल होने के बाद फिर से राफ्टिंग गतिविधि आरंभ हो पाएगी। इस वर्ष करीब साढ़े तीन लाख से अधिक पर्यटकों ने गंगा रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया है।

गंगा की लहरों में रोमांच का खेल रविवार शाम पांच बजे के बाद थम गया। अगले तीन माह तक साहसिक खेलों के शौकीन राफ्टिंग का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में वर्षाकाल में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से उसे माह के लिए रिवर राफ्टिंग पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

अंतिम दिन पर्यटकों ने जमकर उठाया राफ्टिंग का लुत्फ

रविवार अंतिम दिन तीर्थनगरी ऋषिकेश, मुनिकीरेती, शिवपुरी के गंगा तटों पर राफ्टिंग के लिए भारी भीड़ पहुंची और पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। ब्रह्मपुरी से लेकर मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत तक गंगा में रंग-बिरंगी राफ्टें एक मनमोहक दृश्य के रूप में दिखाई दी।

सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक पर्यटक राफ्टिंग के लिए गंगा किनारे राफ्टिंग प्वाइंट पर खड़े नजर आए। इन दिनों ग्रीष्मकालीन छुट्टियां भी चल रही है, इससे बाहरी प्रांतों से राफ्टिंग करने के शौकीन तीर्थनगरी में पहुंचते रहे हैं।

सितंबर माह से जलस्तर के अनुकूल होने पर दोबारा शुरू होगी राफ्टिंग

जिला टिहरी के साहसिक पर्यटन अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि जुलाई तथा अगस्त माह में वर्षाकाल के चलते गंगा में रिवर राफ्टिंग की गतिविधि बंद रहती है। सितंबर माह में गंगा का जलस्तर राफ्टिंग के अनुकूल होने पर राफ्टिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इस सत्र में अब तक लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बारिश होते ही Chakrata में घटने लगी पर्यटकों की संख्या, वजह जानकर आप भी प्लान कर देंगे कैंसिल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.