Dhirendra Krishna Shastri: देहरादून में चार नवंबर को लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार, जानिए कौन-कौन होगा शामिल
Dhirendra Krishna Shastri गुरुवार को प्रेस क्लब में श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के आयोजक दीपक बाली ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि चार नवंबर को रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 27 Oct 2023 08:29 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब उत्तराखंड में जनता को संबोधित करने जा रहे हैं। चार नवंबर को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महादिव्य दरबार देहरादून में लगेगा। आयोजकों ने शाम चार से रात्रि 11 बजे तक प्रवचन का समय निर्धारित किया है।
गुरुवार को प्रेस क्लब में श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के आयोजक दीपक बाली ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि चार नवंबर को रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगाया जाएगा।
होगा भव्य कार्यक्रम
पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए दो दिन पूर्व शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो नवंबर को बलिदानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की याद में कलश यात्रा निकाली जाएगी। तीन नवंबर को महाराणा प्रताप स्टेडियम में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।यह भी पढ़ें: Katra: धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी, विश्व में सुख शांति के लिए की कामना