बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश Dehradun News
बालक अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता में बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर ए टीम को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 11 Sep 2019 08:34 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित बालक अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता में बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर ए टीम को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर ए के बीच मैच हुआ। इसमें बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर ए को 2-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल के लिए अविरल व आदित्य ने गोल दागे। बुधवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।अंडर-17 वर्ग में नगर क्षेत्र एक विजेता
जनपद स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक अंडर-17 वर्ग में नगर क्षेत्र एक ने खिताब अपने नाम किया। गढ़ी कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में बालक अंडर-17 वर्ग के मुकाबले खेले गए।अंडर-17 वर्ग का फाइनल मुकाबला नगर क्षेत्र एक व सहसपुर के बीच हुआ। जिसमें नगर क्षेत्र एक ने सहसपुर को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। नगर क्षेत्र एक के लिए ऋषभ ने नौवें व अखिलेश ने 35वें मिनट में गोल किया। इस दौरान उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, जिला खेल समन्वयक रविंद्र रावत, अजय नैथानी, सुरेश बिजल्वाण समेत अन्य मौजूद रहे।
एशियन व आर्मी पब्लिक स्कूल जीते
कर्नल शशि मेमोरियल इंटर स्कूल ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट में एशियन स्कूल व आर्मी पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते। गढ़ी कैंट स्थित कैंब्रियन हॉल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहले मैच में एशियन स्कूल ने मोरेवियन इंस्टीट्यूट को 1-0 से हराया।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के छह पदों के लिए छह नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय
एशियन स्कूल के लिए कौस्तुभ ने विजयी गोल दागा। दूसरे मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने ओकग्रोव स्कूल को 3-1 से हराया। आर्मी पब्लिक स्कूल के लिए दीपक, तीरथ व सतीश ने गोल दागे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की टीम से खेलना मेरे लिए गौरव की बातः उन्मुक्त चंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।