बाईचुंग भुटिया ने हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी में दिए हेल्थ टिप्स Dehradun News
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भुटिया ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों को स्वास्थ्य रहने के टिप्स दिए।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 17 Sep 2019 11:03 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भुटिया ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों को स्वास्थ्य रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा की भारत के युवा क्रिकेट के अलावा विभिन्न खेलों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने बताया अनुशासन खेल में सफलता के लिए बहुत जरूरी है। कहा कि युवाओं को असफल होने पर मायूस नहीं होना चाहिए। उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच फुटबॉल मैच का भी उद्घाटन किया। कहा कि बहुत जल्द भारतीय टीम फुटबॉल जगत में अपनी पहचान बनाएगी। बाईचुंग भुटिया ने कहा कि हाल ही में एशियाई चैंपियन कतर के साथ ड्रॉ खेली भारतीय फुटबॉल टीम भविष्य के लिए बहुत सी आशाएं जगा रही हैं। इस दौरान बाईचुंग ने चंदन के पौधे का भी रोपण किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के मुख्य वित्त नियंत्रक अंतर दीप सिंह व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विष्णु माथुर ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: पहली बार स्टेट चैंपियनशिप में खेंलेंगी सबसे दूरस्थ गांव की तीन बेटियां Dehradun Newsएपीएस व शिवालिक ऐकेडमी अंतिम चार में
कर्नल शशि मेमोरियल इंटर स्कूल ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) और शिवालिक ऐकेडमी ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
गढ़ी कैंट स्थित कैंब्रियन हॉल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रंस ऐकेडमी को 2-1 से हराया। दूसरे मैच में शिवालिक ऐकेडमी ने सेंट ज्यूड्स स्कूल को 2-1 से शिकस्त दी।यह भी पढ़ें: एथलेटिक्स कोच अनूप बिष्ट को द्रोणाचार्य और मनोज को मिलेगा खेलरत्न
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।