Dehradun News: बाल आयोग की टीम ने देहरादून के सरखेत में आपदा पीड़ित परिवारों का जाना हाल
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना के नेतृत्व में टीम ने आपदा प्रभावितों की समस्या सुनने के लिए सरखेत पहुंची। टीम ने सरखेत गांव में आपदा पीड़ित परिवारों के बीच जाकर उनका हाल-चाल पूछा। साथ ही उनको खाने पीने का सामान भी वितरित किया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 05:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना के नेतृत्व में टीम ने आपदा प्रभावितों की समस्या सुनने के लिए सरखेत पहुंची। टीम ने सरखेत गांव में आपदा पीड़ित परिवारों के बीच जाकर उनका हाल-चाल पूछा। साथ ही उनको खाने पीने का सामान भी वितरित किया।
आज बुधवार को उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा गीता खन्ना, सदस्य दीपक गुलाटी एवं उनकी टीम ने मालदेवता क्षेत्र के सरखेत गांव में आपदा पीड़ित परिवारों के बीच जाकर उनका हाल-चाल पूछा। साथ ही उनको खाने पीने का सामान भी दिया। अध्यक्ष गीता खन्ना ने मालदेवता स्थित राजकीय इंटर कालेज में आपदा के दौरान बेघर हुए परिवारों से मुलाकात की। साथ ही उनके बच्चों से भी बातचीत की।
डा गीता खन्ना ने सरखेत गांव में देखा कि सरखेत से अन्य गांव को जाने वाली सड़क लगभग दो किलोमीटर आपदा में बह चुकी है। इससे अन्य गांव का भी संपर्क टूट चुका है। उक्त स्थल का मुआयना करने के बाद वह राजकीय इंटर कलेज में गईं।
यहां उन्होंने दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से आपदा में माता-पिता खो देने वाले बच्चो के संबंध में बातचीत की। बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं तनाव मुक्त करने के लिए उनके खेल कूद के लिए शिक्षको को तैनात किया जाए।
शिविर में रह रहे बच्चों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर को निर्देशित किया गया कि उनके लिए राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में ही एक शिक्षक की व्यवस्था की जाए, जिससे बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से चल सके। इस क्षेत्र में पुनः शिक्षा व्यवस्था को सुचारू करने के लिए उपस्थित शिक्षिकाओं शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र पठन पाठन कार्य शुरू करें ताकि शिक्षा बाधित न हो।
खंड शिक्षा अधिकारी और राइ कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि राहत शिविर में रह रहे सभी बच्चों को खेल खेल कूद करवाया जाए। खेल कूद के लिए भी शिक्षक तैनात किया जाए, जिससे आपदा का डर उनके मन से खत्म हो सकें। साथ ही अभिभावकों के लिए मनोरंजन के रूप में फिल्में दिखायी जाए ताकि सभी अभिभावक व बच्चे व्यस्त रहे।
Dehradun News: स्कूल की दीवार पर बने भारत के नक्शे से दिल्ली गायब, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जताई नाराजगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।