बालावाला यूथ क्लब ने जीता फुटबॉल का खिताब Dehradun News
18वें ओलंपियन राम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बालावाला यूथ क्लब ने बुल्स स्टार एफसी को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 01 Jan 2020 12:05 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। 18वें ओलंपियन राम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बालावाला यूथ क्लब ने बुल्स स्टार एफसी को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
एफआरआइ क्लब ग्राउंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट में बालावाला यूथ क्लब व बुल्स स्टार एफसी के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। बालावाला यूथ क्लब के फारवर्ड रितेश पंत ने 18वें मिनट में गोल दागकर टीम का खाता खोला। 34वें मिनट में बुल्स स्टार के फारवर्ड नीरज ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 36वें मिनट में तुषार रावत ने गोल दाग बुल्स स्टार को 2-1 से आगे कर दिय। 42वें मिनट में बालावाला यूथ क्लब के रोहित चौधरी ने गोल दागकर मैच 2-2 से बराबरी पर ला दिया। 49वें मिनट में बालावाला यूथ क्लब के फारवर्ड शशांक राणा ने गोल दागकर टीम को 3-2 से जीत दिला दी।
समापन पर मुख्य अतिथि स्व. राम बहादुर क्षेत्री के पोते अभय क्षेत्री ने विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमश 21 व 15 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान राकेश बलूनी, बीपी उनियाल, पीवीएस नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।
अजबपुर यंग स्टार ने जीता मुकाबला
जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित फुटबॉल लीग में अजबपुर यंग स्टार ने गोरखा ब्वॉयज एफसी को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में अजबपुर यंग स्टार फुटबॉल क्लब और गोरखा ब्वॉयज के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही तेज खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन पहला हाफ गोल रहित रहा। मध्यांतर के बाद अजबपुर यंग स्टार के फॉरवर्ड अर्पित थापा ने 48वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही।
राइजिंग स्टार और खुखरी इलेवन का जीत से आगाज52वें अमर शहीद खड़क बहादुर फुटबॉल टूर्नामेंट में राइजिंग स्टार और खुखरी इलेवन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत से आगाज किया। एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में शुरू हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला राइजिंग स्टार और जीडीए के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने तेज खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 11वें मिनट में राइजिंग स्टार के सचिन ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। जोकि निर्णायक साबित हुई। इसके बाद बीबीएफएस और खुखरी इलेवन के बीच खेले गए दूसरे मैच में खुखरी इलेवन ने 4-2 से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: आर्म्स रेसलिंग में जौनसार के दो युवाओं ने जीते गोल्ड मेडल Dehradun Newsटीम के लिए रितिक ने दो, प्रकाश व कुमार क्षेत्री ने एक-एक गोल दागे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि दर्जाधारी राजकुमार पुरोहित ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक, भूपेंद्र क्षेत्री, पारस थापा, कुलदीप थापा समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: फाइनल में भिड़ेंगे बुल्स स्टार और बालावाला एफसी Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।