Balti community: उत्तराखंड में सौ साल से संस्कृति सहेज रहे 750 परिवार, अपनी जमीन तो छोड़ी; पर परंपराएं नहीं
Balti community बाल्टी समुदाय मूलरूप से भारत में लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर प्रांत के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में निवास करता है। देहरादून-चकराता मार्ग पछवादून के हरिपुर कालसी और चकराता में बाल्टी समुदाय के 750 परिवार रहते हैं।
By Sumit kumarEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 19 Feb 2023 09:42 AM (IST)
सुमित थपलियाल, देहरादून: Balti community: देहरादून से 50 किमी दूर देहरादून-चकराता मार्ग पर बसी ग्राम पंचायत अंबाड़ी के अलावा पछवादून के हरिपुर, कालसी और चकराता में बाल्टी समुदाय के 750 परिवार रहते हैं।
करीब सौ साल पहले इनके पुरखे लद्दाख से व्यापार के लिए आए और फिर यहीं के होकर गए। हालांकि, जमीन से दूर होने के बावजूद उन्होंने अपनी संस्कृति और मातृभाषा नहीं छोड़ी।यहां बाल्टी समुदाय के लोग मिल-जुलकर अपने त्योहार मनाते हैं और पारंपरिक पकवान भी बड़े चाव से पकाते हैं। अंबाड़ी स्थित सूफिया नूरबख्शी मदरसे में बाल्टी समुदाय के स्थानीय बच्चों के अलावा लद्दाख के बच्चों को भी शिक्षा दी जा रही है। मदरसे से पढ़ाई करने वाले अब्दुल करीम वर्तमान में भारतीय सेना में, जबकि मोहम्मद अब्बास लेह के इमाम हैं।
बाल्टी परिवार देश के विभिन्न हिस्सों में बस गए
बाल्टी समुदाय मूलरूप से भारत में लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर प्रांत के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में निवास करता है। उसी दौरान कुछ बाल्टी परिवार देश के विभिन्न हिस्सों में बस गए।समुदाय के लोग व्यापार के लिए देहरादून के पछवादून क्षेत्र में भी आए। इनमें से कुछ यहां की आबोहवा और परिवेश से प्रभावित होकर यहीं निवास करने लगे। बाद में उन्होंने अपने परिवारों को भी यहीं बुला लिया।
ठेकेदारी करने वाले अंबाड़ी निवासी अली बताते हैं कि व्यापार के लिए उनके परदादा वर्ष 1920 में कालसी क्षेत्र में आए थे। यहां मौसम अनूकूल होने के साथ उनका व्यापार भी अच्छा चला। इसके बाद वो वापस नहीं लौटे और यहीं बस गए। बताया कि समुदाय के लोग खेती-बाड़ी के अलावा व्यापार और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जुड़े हैं।अंबाड़ी गांव स्थित सूफिया नूरबख्शी मदरसा के वाइस सदर जमाल खान बताते हैं कि कालसी और आसपास बाल्टी समुदाय के लगभग 750 परिवार निवास कर रहे हैं, जिनकी आबादी पांच हजार से अधिक है। इनमें सबसे अधिक 250 परिवार अंबाड़ी गांव में रहते हैं।
इसके अलावा चकराता में 200 और हरिपुर व कालसी में 150-150 परिवार निवास कर रहे हैं। बदलते दौर में इन परिवारों के रहन-सहन और कार्य संस्कृति में भी बदलाव आया है। समुदाय में अनाज का व्यापार सीमित हो गया है। नई पीढ़ी में अधिकांश लोग नौकरीपेशा हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।