Kanwar Yatra 2021: कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर लगी रोक, आदेश जारी
Kanwar Yatra 2021 उत्तराखंड में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस माह होने वाली कांवड़ यात्रा पर सरकार ने रोक लगा दी है। इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी किया गया। प्रदेश में लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा स्थगित की गई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 02 Jul 2021 09:27 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। Kanwar Yatra 2021 उत्तराखंड में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस माह होने वाली कांवड़ यात्रा पर सरकार ने रोक लगा दी है। इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी किया गया। प्रदेश में लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा स्थगित की गई है।
बीते वर्ष भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी। इस बार कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा चुकी है। ऐसे में सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने पर देर नहीं की। अब अन्य राज्यों से श्रद्धालु कांवड़ लेकर उत्तराखंड नहीं आ सकेंगे। वहीं राज्य के भीतर भी कांवड़ यात्रा की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस बारे में मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय किए जाने की बात कही थी। शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने इस संबंध में शासनादेश जारी करने की पुष्टि की।चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट ने लगा रखी है रोक
दरअसल, सरकार ने एक जुलाई से प्रदेश के तीन जिलों, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के स्थानीय निवासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया था। इस बीच हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा को लेकर सरकार से एसओपी बनाने को कहा। सरकार ने यह एसओपी कोर्ट में प्रस्तुत भी की, लेकिन कोर्ट ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके साथ ही एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने पर रोक लगा दी।इसके बाद सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया। इसके लिए पत्रावली तैयार कर अंतिम रूप दिया जाता, इस बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अचानक दिल्ली चले गए। ऐसे में अब हाईकोर्ट के निर्णय का गहन अध्ययन किया जा रहा है। इसके साथ ही इस आदेश को लेकर विधि विभाग से राय भी ली जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोर्ट में मामले की पुरजोर पैरवी हो।
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2021: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा दूसरे साल भी स्थगित, एक-दो दिन में जारी हो जाएंगे आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।