CoronaVirus: दून में सात बजे खुले बैंक, नहीं पहुंचे ग्राहक Dehradun News
उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते देहरादून के सभी बैंक व एटीएम सुबह सात बजे खुले गए। बैंकों में इक्का-दुक्का खाताधारक ही पहुंचे। दस बजे बैंकों व एटीएम को बंद कर दिया गया।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 25 Mar 2020 12:27 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते देहरादून के सभी बैंक व एटीएम सुबह सात बजे खुले गए। बैंकों में इक्का-दुक्का खाताधारक ही पहुंचे। दस बजे बैंकों व एटीएम को बंद कर दिया गया। कुछ प्राइवेट बैंकों के एटीएम को पुलिस ने जबरन बंद कराया।
कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश दिए है। ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बैंकों व एटीएम के खुलने का समय सुबह सात से दस बजे तक निर्धारित किया है। इस अवधि में बैंक तो खुले, लेकिन कम खाताधारक ही पहुंचे। पंजाब नेशनल बैंक सर्किल आफिस के वरिष्ठ प्रबंधक संतोष सिन्हा ने बताया कि बैंक सुबह सात बजे खुल गए थे, लेकिन दस बजे तक 2-4 लोग ही पहुंचे। वहीं अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय भाटिया ने बताया कि सभी बैंकों ने सात बजे बैंक खोलकर इसकी सूचना दी थी। इसके बाद दस बजे बंद होने की सूचना भी दी गई।
बताया कि एटीएम भी तय समय पर ही बंद करवाए गए थे। हालांकि जानकारी नहीं होने की वजह से कुछ प्राइवेट बैंक के एटीएम दस बजे के बाद भी खुले रहे। जिन्हें पुलिस ने बंद करवा दिया।
विवाह आयोजन की अपील प्रशासन ने की खारिजकोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह लॉकडाउन का पालन कराने के प्रयास कर रहा है। इसके लिए सभी तरह के कार्यक्रम, आयोजन की अपील को निरस्त किया जा रहा है। लोग दलील दे रहे हैं कि तीन-चार लोगों को ही एकत्र किया जाएगा, मगर अधिकारी किसी भी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं है।
जिला प्रशासन के पास आई एक अपील में दून की एक महिला ने कहा कि उनके यहां विवाह का आयोजन किया जाना है। आवेदन में उन्होंने जिक्र किया कि सिर्फ चार लोग ही इसमें शरीक होंगे। इससे ज्यादा लोगों को एकत्रित नहीं किया जाएगा। इस आवेदन को प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामजी शरण शर्मा ने कहा कि विवाह जैसे आयोजनों में भले ही सीमित लोगों के शामिल होने की बात की जा रही है, मगर ऐसे समय में भीड़ एकत्रित होते देर नहीं लगती। कहीं यह न हो कि प्रशासन की कोई अनुमति कोरोना संक्रमण की वजह बन जाए।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: बैंक 12 बजे तक और मेडिकल स्टोर पूरे समय खुलेंगे Dehradun Newsलिहाजा, इस समय किसी भी विवाह समारोह के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। कई आवेदनों को अब तक निरस्त किया जा चुका है। वहीं, एक मामले में श्रद्ध कर्म की अनुमति मांगी गई थी, मगर मौजूदा हालात और लॉकडाउन को देखते हुए इस आवेदन को भी निरस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार की मस्जिदों से हुआ ऐलान, घर में अदा करें नमाज Haridwar News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।