बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
अधिवक्ताओं के हित से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 11 Feb 2019 05:45 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ताओं के हित से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देशभर में अधिवक्ताओं की हित से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का आह्वान किया था। सोमवार को ऋषिकेश बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर रहे। अधिवक्ताओं ने बार भवन से तहसील तक जुलूस निकालते हुए तहसील के बाहर प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन ने उप जिलाधिकारी को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।जिसमें अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ के लिए भवन, अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था, पुस्तकालय, ई लाइब्रेरी, शौचालय आदि की सुविधा प्रदान करने की मांग की। एसोसिएशन ने नए जरूरतमंद वकीलों को 5 वर्ष तक 10 हाजर रुपये प्रति माह देने, अधिवक्ता एवं उनके परिवार के लिए असमय मृत्यु पर 50 लाख रुपये मुआवजा, लोक अदालतों का कार्य न्यायिक अधिकारियों के बजाय अधिवक्ताओं को सौंपने, वकीलों को उचित मूल्य पर गृह निर्माण के लिए भूखंड देने, सभी ट्रिब्यूनल व कमीशन आदि में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश के बजाय वकीलों की बहाली करने की मांग की।
बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह साजवान ने बताया कि मंगलवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारी देहरादून राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव नरेश शर्मा, सीबी हटवाल, कपिल शर्मा, सुरेश नेगी, मीनाक्षी नेगी, सुशील गौड़, अतुल शर्मा, शीशराम कांसवाल, देवेंद्र दत्त कुलियाल आदि शामिल थे।यह भी पढ़ें: शासन के रवैये से राज्य कर्मचारी नाखुश, करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।