Move to Jagran APP

बरेली का तस्कर आधा किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार Dehradun News

पुलिस ने बरेली के तस्कर को आधा किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित दून में पैडलर्स को यह खेप पहुंचाने आया था।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 06 Sep 2019 07:05 AM (IST)
Hero Image
बरेली का तस्कर आधा किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर पुलिस ने बरेली के तस्कर को आधा किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित दून में पैडलर्स को यह खेप पहुंचाने आया था। यहां पुलिस चेकिंग के चलते पैडलर्स ने स्मैक लेने से मना किया तो आरोपित हिमाचल प्रदेश के सोलन जाने लगा। इसी दौरान पुलिस ने नंदा की चौकी के पास बस की चेकिंग करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के संपर्क में रहने वाले पैडलर्स की कुंडली भी पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि शहर में नशा के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने बुधवार को दून में नशा पैडलर्स को बरेली से स्मैक पहुंचाने वाले तस्कर खुर्शीद निवासी रईया नगला, मीरगंज बरेली को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह स्कूल-कॉलेज के आसपास नशा बेचने वालों तक स्मैक पहुंचाता है।

बुधवार को वह जब दून पहुंचा तो उसने स्थानीय पैडलर्स से संपर्क साधा। मगर, यहां पैडलर्स ने पुलिस का भय बताते हुए फिलहाल स्मैक लेने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद आरोपित ने सोलन हिमाचल प्रदेश में यह स्मैक ले जाने की योजना बनाई। हिमाचल प्रदेश की बस में आरोपित प्रेमनगर से जैसे ही बैठा, पुलिस ने नंदा की चौकी के पास चेकिंग करते हुए पकड़ लिया।

आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपित के बताए गए नंबरों और पैडलर्स की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। इसमें अधिकांश तस्कर प्रेमनगर क्षेत्र में हॉस्टल, कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को स्मैक की तस्करी में शामिल बताए गए हैं। इस मौके पर एसपी सिटी श्वेता चौबे, थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत, झाझरा चौकी इंचार्ज ओमवरी सिंह, एसआइ नवनीत भंडारी समेत अन्य मौजूद रहे।  

30 दिन में 90 मुकदमे 91 गिरफ्तार 

एसएसपी ने बताया कि नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। 30 दिन के भीतर जनपद में 90 मुकदमें दर्ज कर 91 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभी पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को तस्करी की जा रही 4386 बोतलें शराब, चार किलो 754 ग्राम चरस, 29 किलो गांजा, 2477 नशे की गोलियां, 864 नशे के कैप्सूल, सवा किलो स्मैक बरामद हुई है।  

फारूख गैंग से भी लिंक 

स्मैक तस्करी में बरेली क्षेत्र में फारुख गैंग का बड़ा नाम है। आरोपित खुर्शीद ने बताया कि फारुख के लिए काम करते हुए उसने अपना धंधा शुरू किया। इससे मोटी आमदनी की योजना थी। मगर, अभी उसने कुछ रकम इस धंधे पर लगाया थी। मगर, पुलिस ने मुनाफा कमाने से पहले ही पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने तीन युवकों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।