Move to Jagran APP

Cricket Tournament: बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव जयेश जार्ज ने किया मैदानों का निरीक्षण

Cricket Tournament भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के संयुक्त सचिव जयेश जार्ज ने बीते रोज सोमवार को टूर्नामेंट के लिए चिह्नित किए गए देहरादून के मैदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रबंधक क्रिकेट संचालन बीसीसीआइ अमित सिद्धेश्वर भी थे।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 12:38 PM (IST)
Hero Image
देहरादून के कासिगा क्रिकेट मैदान का निरीक्षण करते बीसीसीआइ संयुक्त सचिव जयेश जार्ज, बीसीसीआइ के प्रबंधक क्रिकेट संचालन अमित सिद्धेश्वर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड को सीनियर वूमेन वनडे और टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने के बाद इनके आयोजन स्थल का जायजा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के संयुक्त सचिव जयेश जार्ज देहरादून आए हैं। Cricket Tournament उनके साथ प्रबंधक क्रिकेट संचालन बीसीसीआइ अमित सिद्धेश्वर भी हैं। सोमवार को दोनों पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट के लिए चिह्नित किए गए देहरादून के मैदानों का निरीक्षण किया। बीसीसीआइ पदाधिकारियों के इस दौरे से उत्तराखंड को रणजी और विजय हजारे ट्राफी जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

इस वर्ष क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) को बीसीसीआइ ने सीनियर वूमेन वनडे और टी-20 टूर्नामेंट के इलीट-ए ग्रुप के मैचों की मेजबानी सौंपी है। कोरोना के चलते इस वर्ष भी बीसीसीआइ का घरेलू सत्र बायो बबल वातावरण में होगा। ऐसे में खिलाड़ि‍यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआइ के पदाधिकारी खुद आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जयेश जार्ज और अमित सिद्धेश्वर दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे।

पहले दिन दोनों पदाधिकारियों ने सीनियर वूमेन वनडे और टी-20 टूर्नामेंट कराने के लिए चिह्नित किए गए देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, आयुष क्रिकेट एकेडमी, तनुष क्रिकेट एकेडमी, कसीगा स्कूल के क्रिकेट मैदान का निरीक्षण किया। दोनों पदाधिकारी मैदानों की स्थिति से संतुष्ट नजर आए। आज यानी मंगलवार को जयेश जार्ज और अमित सिद्धेश्वर देहरादून के उन होटल का निरीक्षण करेंगे, जहां खिलाड़ि‍यों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान सीएयू के सीईओ मोहित डोभाल और सुनील चौहान भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :-उत्तराखंड में आइपीएल की उम्मीद जगा गए बीसीसीआइ के सचिव जय शाह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।