बीसीसीआइ के सचिव जय शाह बोले- बीसीसीआइ और सीएयू मिलकर बनाएंगे उत्तराखंड में स्टेडियम
सीएयू विगत वर्ष बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाडिय़ों को सम्मानित करने जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला रविवार को देहरादून पहुंचे हैं।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 05 Sep 2021 10:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम इसे क्रिकेट भूमि बनाएं। उन्होंने बीसीसीआइ के सहयोग से उत्तराखंड का अपना अलग भव्य स्टेडियम बनाने की घोषणा की। इसमें उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) सचिव महिम वर्मा से भी सहयोग मांगा। इस मौके पर बीसीसीआइ सचिव जय शाह व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया।
रविवार को देहरादून में सीएयू की ओर से आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जय शाह ने कहा कि आजकल खेलों में उपलब्धियों का दौर है, चाहे भारतीय क्रिकेट टीम हो या टोक्यो ओलिंपिक में भारत के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है कि क्रिकेट का पैसा सिर्फ क्रिकेट तक सीमित ना रहकर अन्य सभी खेलों में भी जाए। इसके लिए बीसीसीआइ ने ओलिंपिक की तैयारियों के लिए दस करोड़ रुपये दिए।
टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को एक करोड़ व अन्य पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कहा कि मैंने उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता देने की वकालत की थी। करीब 19 साल बाद 13 अगस्त 2019 को उत्तराखंड क्रिकेट का बनवास खत्म हुआ। कहा कि जब मैं बीसीसीआइ का सचिव बना था, उस दौरान नौ राज्यों को बीसीसीआइ से मान्यता मिली थी। तब मैंने खुद उत्तराखंड का प्रभार मांगा था, उत्तराखंड क्रिकेट की तरक्की को देख आज मुझे अपने इस निर्णय पर गर्व हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: मनोज सरकार को 11 लाख देगा ग्राफिक एरा, पैरा ओलिंपिक में जीता कांस्य पदक कहा कि उत्तराखंड का प्रभारी होने के नाते आप सभी को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं। मैं वादा करता हूं कि आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने सीएयू के सचिव महिम वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने ऐसे व्यक्ति पहली बार देखे, जो अपने राज्य क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देकर अपने राज्य में क्रिकेट को अच्छे तरीके से संभाल रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।