Move to Jagran APP

उत्तराखंड में आइपीएल की उम्मीद जगा गए बीसीसीआइ के सचिव जय शाह

देहरादून आए बीसीसीआइ के सचिव जय शाह उत्तराखंड में आइपीएल की उम्मीद जगा गए। उन्‍होंने कहा यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआइ बड़े मैच आवंटित करेगा। बता दें कि बीसीसीआइ के सचिव जय शाह उत्तराखंड क्रिकेट के प्रभारी भी हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 10:35 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में आइपीएल की उम्मीद जगा गए बीसीसीआइ के सचिव जय शाह।
जागरण संवाददाता, देहरादून। बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए लगातार प्रयासरत सीएयू के वार्षिक सम्मान समारोह में शिरकत करने दून आए बीसीसीआइ के सचिव जय शाह जाते-जाते उत्तराखंड में आइपीएल के आयोजन की उम्मीद को पंख भी लगा गए। समारोह में जय शाह ने कहा था कि उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआइ जल्द ही प्रदेश को बड़े मैच आवंटित करेगा। क्रिकेट प्रेमियों के साथ क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारी भी जय शाह की इस घोषणा को राज्य को निकट भविष्य में आइपीएल की मेजबानी दिए जाने से जोड़कर देख रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह उत्तराखंड क्रिकेट के प्रभारी भी हैं। इस नाते रविवार को सीएयू के वार्षिक सम्मान समारोह में उन्होंने उत्तराखंड में क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने की बात कही। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को आइपीएल व अन्य बड़े मैचों के आयोजन की मेजबानी की उम्मीद भी दी। इसके बाद से सीएयू में राज्य को बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने की चर्चा तेज हो गई है। इस बाबत पूछे जाने पर सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा, यह हर्ष की बात है कि जय शाह उत्तराखंड क्रिकेट के लिए इतना सोच रहे हैं। सभी क्रिकेट संघ चाहते हैं कि उनके राज्य में आइपीएल के मैच हों। हम भी यही चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में उत्तराखंड को भी आइपीएल की मेजबानी मिल सकती है। हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हैं उत्तराखंड में

उत्तराखंड में आइपीएल के आयोजन की उम्मीद की एक वजह यह भी है कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय मानक पूरा करने वाले दो क्रिकेट स्टेडियम देहरादून और हल्द्वानी में उपलब्ध हैं। इन स्टेडियम में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर आइसीसी की टीम भी संतोष जता चुकी है। इस स्टेडियम में 25 हजार व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। यह स्टेडियम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का होम ग्राउंड भी रहा है। वर्ष 2018 और 2019 में यहां अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच और अफगानिस्तान व आयरलैंड के बीच टी-20, वनडे व टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। हल्द्वानी का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोट्र्स स्टेडियम भी अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस स्टेडियम में भी 25 हजार व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें:-बीसीसीआइ सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला ने क्रिकेट हस्तियों को किया सम्मानित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।