उत्तराखंड में घरेलू सत्र के लिए बीसीसीआइ ने मांगा तैयारियों का ब्योरा
उत्तराखंड में घरेलू सत्र सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआइ ने सभी वीडियो एनालिस्ट को मेल भेजकर 25 अगस्त तक तैयारियों का ब्योरा मांगा है।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 24 Aug 2019 12:26 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में घरेलू सत्र की तैयारियों में वीडियो एनालिस्ट भी जुटे हैं। इसके लिए बीसीसीआइ ने सभी वीडियो एनालिस्ट को मेल भेजकर 25 अगस्त तक तैयारियों का ब्योरा मांगा है।
बीसीसीआइ का घरेलू सत्र सितंबर से शुरू होने को है। उत्तराखंड में बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के कई टूर्नामेंटों का आयोजन होना है। इनमें कई बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी भी शामिल हैं। इन टूर्नामेंट में मैच की वीडियोग्राफी कराई जाती है। ऐसे में बीसीसीआइ ने राज्य के सभी वीडियो एनालिस्ट को मेल भेजकर उनकी उपस्थिति का जवाब 25 अगस्त तक मांगा है। इसके बाद आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी। बीसीसीआइ स्थानीय समन्वयक अमित पांडे ने बताया कि राज्य में छह वीडियो एनालिस्ट हैं। बीसीसीआइ ने सभी को मेल भेजकर उनकी स्थिति की जानकारी मांगी है। इसके बाद राज्य के सभी मैदानों पर वीडियोग्राफी की सुविधाओं का जायजा लेकर घरेलू सत्र की तैयारियां तेज कर दी जाएंगीं।
इन मैदानों पर होगी वीडियोग्राफी
मौजूदा समय में उत्तराखंड के चार मैदानों पर वीडियोग्राफी की सुविधा है। साथ ही अन्य दो मैदानों पर इसकी कवायद चल रही है। अमित पांडे ने बताया कि देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी व काशीपुर की हाईलेंडर क्रिकेट ऐकेडमी में वीडियोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा दून के कसिगा स्कूल व सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में इसकी कवायद चल रही है। सत्र शुरु होने से पहले यहां वीडियोग्राफी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
सीनियर पुरुष टीम के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू
उत्तराखंड की सीनियर क्रिकेट टीम के लिए देहरादून जिले के खिलाड़ियों की ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके तहत आज से 25 अगस्त तक पंजीकरण के बाद 26 से 30 अगस्त तक ट्रायल आयोजित होंगे। ट्रायल के लिए 300 रूपये प्रति खिलाड़ी पंजीकरण शुल्क रखा गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम चयन को सभी जिलों में होंगे ट्रायल
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद राज्य में बीसीसीआइ के घरेलू सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड की सीनियर टीम का चयन के लिए जिलों में ट्रायल शुरू हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: घरेलू सत्र के लिए मिजोरम की टीम दून की इस ऐकेडमी मे करेगी तैयारी
जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि ट्रायल के तहत देहरादून में 24 व 25 अगस्त को खिलाड़ियों के पंजीकरण के बाद 26 से 30 अगस्त तक रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ट्रायल होंगे। इसमें देहरादून जिले के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। खिलाड़ी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के रायपुर रोड स्थित दशमेश विहार कार्यालय से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में क्रिकेट के नए युग की हुई शुरुआत, पढ़िए पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।