क्रिकेट मान्यता को बीसीसीआई टीम का उत्तराखंड दौरा जल्द
उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता का विवाद सुलझता नजर आ रहा है। जल्द ही बीसीसीआइ की टीम इसे लेकर उत्तराखंड का दौरा करेगी।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता को लेकर चल रही कवायद मंजिल तक पहुंचती दिख रही है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की टीम सूबे का दौरा कर सकती है।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति को निर्देश दिए थे कि वह उत्तराखंड की मान्यता का मामला जनवरी तक निपटाएं। समिति को मान्यता के मामले में 12 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है। इससे उत्तराखंड की एसोसिएशनों में उम्मीद की किरण जग गई है।
राज्य स्थापना के बाद से बीसीसीआई से मान्यता को लेकर तमाम एसोसिएशन दावा करती रही हैं, लेकिन एकजुट न होने के कारण मामला अब तक लटकता रहा है। एसोसिएशनों की खींचतान के चलते प्रदेश के क्रिकेटरों को नुकसान उठाना पड़ा रहा है। मान्यता नहीं मिलने से कई प्रतिभावान खिलाड़ी पलायन को मजबूर हुए। अपनी प्रतिभा के दम पर वर्तमान में प्रदेश के खिलाड़ी अन्य राज्यों से चमक बिखेर रहे हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन जहां बंगाल से तो कुणाल चंदेला दिल्ली, प्रियांशु खंडूड़ी हिमाचल प्रदेश से रणजी खेल रहे हैं। वहीं अंडर-19 वर्ग में आर्यन शर्मा और आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आर्यन जुयाल का तो न्यूजीलैंड में होने वाले आगामी अंडर-19 वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन भी हो गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पीसी वर्मा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी तक मान्यता के मामले में प्रशासकों की समिति को जवाब दाखिल करने को कहा है। इससे उम्मीद है कि बीसीसीआई की टीम इस माह के अंत या जनवरी पहले सप्ताह में प्रदेश का दौरा करेगी।
यह भी पढ़ें: अमित ने शानदार बल्लेबाजी से दिलाई चिल्ड्रंस ऐकेडमी को जीत
यह भी पढ़ें: क्रिकेट में एसीए की जीत पर वैभव भट्ट ने जड़ा शतक
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग के बालक वर्ग में उत्तराखंड ने कब्जाई चैंपियनशिप