Move to Jagran APP

रुद्रप्रयाग के कामकाज से नाखुश बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महिम वर्मा

बीसीसीआइ उपाध्यक्ष व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व सचिव महिम वर्मा सीएयू से संबद्ध रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन के कामकाज से खुश नहीं हैं।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 09 Jan 2020 07:46 AM (IST)
Hero Image
रुद्रप्रयाग के कामकाज से नाखुश बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महिम वर्मा
देहरादून, जेएनएन। बीसीसीआइ उपाध्यक्ष व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व सचिव महिम वर्मा सीएयू से संबद्ध रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन के कामकाज से खुश नहीं हैं। खिलाड़ियों से मिली शिकायतों पर निरीक्षण करने के बाद महिम वर्मा ने सीएयू अध्यक्ष को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।

बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महिम वर्मा रुद्रप्रयाग जिले में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए जमीन तलाश करने गए। रुद्रप्रयाग में उन्होंने क्रिकेट मैदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के कुछ खिलाड़ियों ने महिम वर्मा से मुलाकात कर रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कामकाज की शिकायत की। 

खिलाड़ियों ने उन्हें अवगत कराया कि जिला एसोसिएशन खिलाड़ियों के लिए लीग तो दूर प्रैक्टिस मैच भी आयोजित नहीं करती है। एसोसिएशन के पदाधिकारी भी ज्यादातर समय देहरादून में बिताते हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने  पर जिला एसोसिएशन की मदद भी नहीं मिल पाती है। 

यह भी पढ़ें: दो साल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे उत्तराखंड के क्रिकेटरः महिम वर्मा

महिम वर्मा ने बताया कि इस संबंध में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला मामले की जांच कर इस पर जरूरी कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया कि वह अब सीएयू से संबद्ध जिला क्रिकेट संघों का औचक निरीक्षण करेंगे। खामियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट सीरीज फॉर द ब्लाइंड 2019 में भारत ने नेपाल को आठ विकेट से हराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।