क्रिकेट में उत्तराखंड के खिलाड़ी मचा रहे धमाल, जानिए किस मैच में क्या हुआ
क्रिकेट के मुकाबलों में उत्तराखंड की टीमों का बेहतर प्रदर्शन जारी है। कूच बिहार ट्रॉफी का मुकाबला हो या फिर सीके नायडू ट्रॉफी। इन सभी में उत्तराखंड के खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 03 Jan 2019 08:39 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट के मुकाबलों में उत्तराखंड की टीमों का बेहतर प्रदर्शन जारी है। कूच बिहार ट्रॉफी का मुकाबला हो या फिर सीके नायडू ट्रॉफी। इन सभी में उत्तराखंड के खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं।
पारी से जीत दर्ज करने का उत्तराखंड ने बनाया रिकॉर्डकूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने लगातार छह मैचों में पारी से जीत दर्ज कर प्लेट ग्रुप में कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्तराखंड ने कूच बिहार ट्रॉफी में अभी तक छह मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में उत्तराखंड ने पारी से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही उत्तराखंड की टीम क्वार्टर फाइनल की प्रबल दावेदार बन गई है।
देहरादून की तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में सोमवार से उत्तराखंड व सिक्किम के बीच कूच बिहार ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हुआ। इसमें तीसरे दिन उत्तराखंड ने पारी व 135 रनों से जीत दर्ज कर ली है। उत्तराखंड की यह लगातार छठी जीत है। प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड ने अभी तक छह मुकाबले खेले हैं।सभी मुकाबलों में उत्तराखंड ने एक पारी से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है। उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप में छह मैचों में छह जीत दर्जकर 42 अंक लेकर पहले पायदान पर काबिज है। दूसरे स्थान पर नागालैंड की टीम है, जिसने पांच मैचों में से तीन मैच पारी से जीते हैं। तीसरे स्थान पर रही मेघालय की टीम ने पांच में से दो मुकाबले पारी से जीते हैं।
36 रनों पर गिरे आठ विकेट तीसरे दिन दो विकेट के नुकसान पर 57 रन से पारी को आगे बढ़ाने उतरी सिक्किम टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उत्तराखंड के गेंदबाज एस जुयाल व इरफान ने सिक्किम की टीम को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। सिक्किम तीसरे दिन महज 36 रन ही बना सका। सिक्किम टीम 43.3 ओवर में मात्र 93 रनों पर सिमट गई। उत्तराखंड के लिए एस जुयाल ने पांच और इरफान ने तीन विकेट झटके।
उत्तराखंड का अब तक का सफर -पहला मैच उत्तराखंड बनाम मणिपुर उत्तराखंड की पारी व 172 रनों से जीत
-दूसरा मैच उत्तराखंड बनाम बिहार उत्तराखंड की पारी व 190 रनों से जीत -तीसरा मैच उत्तराखंड बनाम मिजोरम उत्तराखंड की पारी व 338 रनों से जीत -चौथा मैच उत्तराखंड बनाम मेघालय उत्तराखंड की पारी व 352 रनों से जीत
-पांचवा मैच उत्तराखंड बनाम नागालैंड उत्तराखंड की पारी व 137 रनों से जीत -छठा मैच उत्तराखंड बनाम सिक्किम उत्तराखंड की पारी व 135 रनों से जीत
पूरी तरह निभा रहे दायित्व उत्तराखंड की अंडर-19 टीम समंवयक दिव्य नौटियाल के अनुसार बीसीसीआइ से हमें जो दायित्व सौंपा गया है, हम उसे पूरी तरह निभा रहे हैं। अंडर-19 टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने लगभग क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आगे भी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
प्रदीप चमोली व सुनील की गेंदबाजी से नागालैंड बैकफुट परउत्तराखंड की टीम ने सीके नायडू ट्रॉफी में पहली पारी 336 रन बनाए। इसके बाद पहली पारी की शुरुआत करते हुए नागालैंड की टीम 47.5 में सात विकेट गंवाकर 144 रन बना चुकी है। गुनियाल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में उत्तराखंड व नागालैंड के बीच खेले जा रहे सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में दूसरे दिन 201 रनों से आगे खेलने उतरी उत्तराखंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 130.1 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 336 रन बनाए। पीयूष जोशी ने सर्वाधिक 85, दिनेश पंवार ने 55 व हिमांशु बिष्ट ने 37 रनों का योगदान दिया। नागालैंड के लिए शुभम ने छह व नागहों ने तीन विकेट अपने नाम किए।
नागालैंड के 144 रनों पर गिरे सात विकेट दूसरे दिन लंच के बाद अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी नागालैंड की टीम को उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए। सलामी बल्लेबाज विमल 00 व रियो 06 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए विनायक (28) व टी वालमिक (25) ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।
इसके बाद मध्यक्रम में अरविंद वर्मा व सम्राट की जोड़ी ने स्कोर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन, सम्राट 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभम (09) भी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में असफल रहे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नागालैंड ने 47.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए थे। अरविंद वर्मा 49 रन बनाकर मैदान पर बने हुए हैं। उत्तराखंड के लिए प्रदीप चमोली ने तीन व सुनील सिंह बिष्ट ने दो विकेट चटकाए।अभिमन्यु की शतकीय पारी से बंगाल की जीतदेहरादून के अभिमन्यु ईश्वरन ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए शानदार 183 रनों की पारी खेली है। अभिमन्यु की शानदार पारी से बंगाल ने दिल्ली पर सात विकेट से जीत दर्ज ली है।बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में इस सत्र से पहली बार खेलने उतरी उत्तराखंड की टीमें जहां अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षक किए हुए है। वहीं, दूसरे राज्यों की टीमों से खेल रहे राज्य के अन्य खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दून के मसूरी रोड निवासी अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। अभिमन्यु बंगाल के सलामी बल्लेबाज है। विगत 30 दिसंबर से बंगाल व दिल्ली की टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमें अभिमन्यु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को अपने बूते पर जीत दिलाई। अभिमन्यु ने पहली पारी में 62 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में दिल्ली ने बंगाल को 322 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। दून के युवा बल्लेबाज ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम को सात विकेट से जीत दिलाई। अभिमन्यु ने पारी की शुरुआत करते हुए 211 गेंदों में 23 चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 183 रनों की शानदार पारी खेली।यह भी पढ़ें: बलूनी पैंथर्स को हरा शिवा क्रिकेट एकेडमी बना चैंपियनयह भी पढ़ें: कूच बिहार ट्रॉफी में मनीष के दोहरे शतक से उत्तराखंड मजबूत यह भी पढ़ें: गढ़वाल स्पोर्टिंग को हराकर उत्तराखंड पुलिस ने जीता फुटबाल का खिताब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।