प्यार में मिला हो धोखा तो चले आइए दून के बेवफा चाय वाले की दुकान पर
यदि आपको प्यार में कभी धोखा मिला हो तो चले आइए! दून के बेवफा चाय वाले की दुकान पर। यहां आपको दर्द बांटने वाले तमाम लोग मिल जाएंगे। साथ ही चाय पर हैवी डिस्काउंट।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 08:37 AM (IST)
देहरादून, हिमांशु जोशी। यदि आपको भी प्यार में कभी धोखा मिला हो या फिर किसी ने आपका दिल तोड़ दिया हो, तो चले आइए! दून के 'बेवफा चाय' वाले की दुकान पर। यहां आपको दर्द बांटने वाले तमाम लोग मिल जाएंगे। साथ ही मिलेगा चाय पर हैवी डिस्काउंट। तो इंतजार किस बात का, आइए! चलते हैं 'बेवफा चाय' की दुकान में। जानते हैं कि प्यार में धोखा खाए प्रेमियों के लिए और क्या-क्या है यहां।
बेवफा सनम, बेवफा आशिक व मोहब्बत में बेवफाई के किस्से तो अक्सर सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन यहां हम आपका परिचय 'बेवफा चाय वाले से करा रहे हैं। देहरादून-मसूरी मार्ग पर भट्टा फॉल के पास है 'बेवफा चाय' वाले की चाय की टपरी, जो युवा वर्ग के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस दुकान में प्रेमी जोड़ों को चाय जहां 20 रुपये प्रति प्याली मिलती है, वहीं प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए चाय महज दस रुपये में उपलब्ध है। यानी दस रुपये का हैवी डिस्काउंट। इसके अलावा आप यहां 'बदनाम कॉफी' की चुस्कियां भी ले सकते हैं और 'बेईमान चाऊमीन' का जायका भी।
बकवास मैगी, बेरहम चिली पोटेटो
'बेवफा चाय' की दुकान में मिलने वाली 'बकवास मैगी' प्रेमी जोड़ों की खास पसंद है। साथ ही प्यार में धोखा खाए युवा 'बेरहम चिली पोटेटो' का लुत्फ भी लेते हैं। 'अंडे का फंडा ऑमलेट' और 'फिरंगी फ्राइस' के शौकीन भी बड़ी तादाद में यहां पहुंचते हैं, जबकि दोस्तों काग्रुप यहां 'फ्रेंड्सजोन सैंडविच' का ऑर्डर कर सकता है।
जैसा आप सोच रहे, वैसा कुछ भी नहीं
दुकान के मालिक सुरजीत सिंह से जब इस चाय की दुकान का नाम 'बेवफा चाय' रखने की वजह पूछी तो वे हंसते हुए बोले- 'जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। जरूरी नहीं कि केवल प्यार में ही कोई धोखा खाया हो। आज के दौर में हर कोई धोखा खाया हुआ है। कोई प्यार में धोखा खाता है तो कोई जिंदगी में और कोई दोस्ती में। इसलिए मैंने दुकान का नाम 'बेवफा चाय' रखने का निर्णय लिया। इसके अलावा, यह नाम पढ़कर अधिकांश लोगों के कदम ठिठक जाते हैं और फिर वह चाय की चुस्कियां लेने के बाद ही आगे बढ़ते हैं। ग्राहक आकर्षित करने का भी यह एक तरीका है।'
मौज-मस्ती के साथ सुकून भी दुकान में चाय पीने आए हरिद्वार निवासी मुकेश कहते हैं- 'मैं मसूरी जा रहा था कि अचानक दुकान पर लगे 'बेवफा चाय' का बोर्ड देख कदम ठिठक गए। अब यहां चाय की चुस्कियों का मजा ले रहा हूं। हालांकि, असल जिंदगी में मैं न तो किसी के साथ रिलेशन में हूं और न मुझे किसी ने धोखा ही दिया है।' देहरादून के राजपुर रोड स्थितएक निजी कॉलेज में पढ़ रहे राहुल ने बताया कि वह अक्सर दोस्तों के साथ चाय और फ्रैंड्सजोन सेंडविच खाने यहां आता है। इससे आउटिंग भी हो जाती है और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती का मौका भी मिलता है। यह एक नया कॉन्सेप्ट है, जो यूथ को काफी पसंद आ रहा है।
लखनऊ निवासी समीर बताता है कि लखनऊ में भी 'बेवफा चाय' की दुकान है, लेकिन वहां केवल चाय पर ही फोकस किया गया है। वहां चार से पांच फ्लेवर में चाय मिलती है, जबकि यहां ऐसा नहीं है। उम्मीद है कि आगे इस कॉन्सेप्ट पर काम होगा। दून निवासी अंकित और ममता की हाल में ही शादी हुई है। दोनों कहते हैं कि शादी से पहले भी वह अक्सर यहां आते थे और अब शादी के बाद भी यही ठिकाना है।यह भी पढ़ें: बाजार में आएंगे जंगली फलों से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जानिएयह भी पढ़ें: स्वस्थ लाइफस्टाइल और सही खानपान से कम होगा कैंसर का खतरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।