उच्च शिक्षा में भी मिलेगा भक्तदर्शन गौरव पुरस्कार, दी जाएगी 50 हजार की राशि
विद्यालयी शिक्षा की तर्ज पर उच्च शिक्षा में भी उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य पुरस्कार मिलेगा। गौरव पुरस्कार पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
By Edited By: Updated: Sat, 11 Jan 2020 09:40 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। विद्यालयी शिक्षा की तर्ज पर उच्च शिक्षा में भी उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य पुरस्कार मिलेगा। पांच शिक्षकों को भक्तदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन ने पुरस्कार के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश उच्च शिक्षा निदेशक को जारी किए हैं। पुरस्कार के लिए पांच विषय क्षेत्र नियत किए गए हैं। इनमें विज्ञान क्षेत्र में विशुद्ध एवं व्यावहारिक विज्ञान के विभिन्न विषयों से एक उत्कृष्ट शिक्षक चयनित होगा। इसी तरह सामाजिक विज्ञान क्षेत्र में कला व मानविकी के विभिन्न विषय से चयन होगा। इसके साथ ही वाणिज्य, प्रबंधन एवं विधि के विभिन्न विषय से एक शिक्षक, साहित्य, भाषा एवं संस्कृति के विभिन्न विषय और अभियांत्रिकी व चिकित्सा शिक्षा के विभिन्न विषय से एक शिक्षक का चयन किया जाएगा।
पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक को न्यूनतम 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए। यह पुरस्कार संबंधित शिक्षक के जीवनकाल में केवल एक बार मिलेगा। उच्च शिक्षा में शिक्षण, शोध, वैज्ञानिक कार्य व नवोन्मेष तकनीक और समस्याओं के निराकरण को नए योगदान के लिए दिए जाएंगे। इसमें संबंधित शिक्षक के बीते पांच वर्षों में किए गए योगदान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ता का चयन दस मानकों में कुल 100 प्वाइंट स्केल के आधार पर होगा। आवेदन पत्रों का प्रारंभिक मूल्यांकन उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर पर गठित विषय विशेषज्ञों की समितियां करेंगी। इन समितियों का गठन उच्च शिक्षा निदेशक करेंगे।
यह भी पढ़ें: बोर्ड ऑफ स्टडीज तय करेगी निजी कॉलेजों का पाठ्यक्रम, पढ़िए पूरी खबरमानकों पर चयनित शिक्षकों का प्रस्ताव उच्चस्तरीय समिति को भेजा जाएगा। इस समिति में दून विश्वविद्यालय के कुलपति, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति सदस्य और उच्च शिक्षा निदेशक सदस्य सचिव होंगे। समिति में वरिष्ठतम कुलपति अध्यक्ष होंगे। समिति प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक पाने वाले एक-एक शिक्षक की सिफारिश शासन को करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।