Move to Jagran APP

सचिवालय में बिज्जू, कार्मिकों में दहशत

सचिवालय परिसर में आठ से दस के करीब वन्यजीव बिज्जू घुस आए। इन्हें पकड़ने को पिंजरा लगाने के साथ ही वन विभाग की टीम जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिली।

By Edited By: Updated: Wed, 01 Aug 2018 10:46 PM (IST)
Hero Image
सचिवालय में बिज्जू, कार्मिकों में दहशत
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सचिवालय परिसर में घुसे वन्यजीव बिज्जू के झुंड ने अधिकारियों व कर्मचारियों की पेशानी पर बल डाले हुए हैं। विश्वकर्मा भवन समेत पूरे परिसर में गाहे-बगाहे बिज्जू दिख रहे हैं। इनकी संख्या आठ से दस के करीब बताई जा रही है। हालांकि, इन्हें पकड़ने को पिंजरा लगाने के साथ ही वन विभाग की पांच सदस्यीय टीम जुटी है, लेकिन सफलता अभी तक हाथ नहीं लग पाई है।

सचिवालय में पिछले दो दिन से बिल्ली जैसे दिखने वाले जानवर बिज्जू की धमक बनी हुई है। बताया गया कि ये सचिवों के दफ्तरों तक पहुंच जा रहे हैं। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। इन्हें पकड़ने के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश के दफ्तर के ऊपर पिंजरा भी लगाया गया है, लेकिन ये इसमें नहीं फंसे। मंगलवार से सचिवालय में बिज्जू पकड़ने को डेरा डाले देहरादून वन प्रभाग की टीम ने प्रयास भी किए, लेकिन ये हाथ नहीं आ पाए।

बुधवार शाम को करीब सात बजे जब सर्च ऑपरेशन चला तो बात सामने आई कि विश्वकर्मा भवन की छत पर बिज्जू ने डेरा जमाया हुआ है। वनकर्मियों ने जब एक बिज्जू को पकड़ने की कोशिश की तो वह निकल भागा। तभी आठ-दस और बिज्जू वहां से निकले और भाग निकले। देहरादून वन प्रभाग के एसडीओ विनय कुमार रतूड़ी ने सचिवालय में तैनात की गई टीम के हवाले से बताया कि बिज्जू अधिकांशत: शाम होने पर बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने संभावना जताई कि सचिवालय से लगे क्षेत्र से यह बिज्जू परिसर में घुसे होंगे। 

यह भी पढ़ें: कोटद्वार में स्कूल में घुसा हाथी, देहरादून में रौंद रहे फसल; लोगों में दहशत

यह भी पढ़ें: बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से टस्कर की मौत

यह भी पढ़ें: शताब्दी ट्रेन के आगे ट्रैक पर आया हाथी, रफ्तार कम कर टाला हादसा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।