Move to Jagran APP

निशंक के वक्तव्य पर हरीश रावत की टिप्पणी पर भाजपा ने किया पलटवार

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के देश में एफडीआई में बढ़ोतरी के वक्तव्य पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत की टिप्पणी पर भाजपा ने पलटवार किया।

By Edited By: Updated: Wed, 11 Sep 2019 11:16 AM (IST)
Hero Image
निशंक के वक्तव्य पर हरीश रावत की टिप्पणी पर भाजपा ने किया पलटवार
देहरादून, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के देश में एफडीआई में बढ़ोतरी के वक्तव्य पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत की टिप्पणी पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान पूरी तरह हास्यास्पद है। 

डॉ. भसीन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में पत्रकार वार्ता के दौरान देश में एफडीआई में वृद्धि होने का जो बयान दिया, वह पूरी तरह से सही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिना अध्ययन किए न केवल इन आंकड़ों को गलत बताया, बल्कि ये भी कह दिया कि केंद्रीय मंत्री उन्हें वह दूरबीन भी दे दें, जिससे यह वृद्धि दिखाई दे। 

डॉ. भसीन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निशक का बयान वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहली तिमाही में देश में एफडीआई में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई पूर्णत: तथ्यों पर आधारित है। अधिकृत आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 16.3 बिलियन डालर का सीधा विदेशी निवेश आया, जो पिछले वर्ष की इस अवधि से 28 प्रतिशत अधिक है। सबसे अधिक सीधा विदेशी निवेश दूरसंचार के क्षेत्र में हुआ और इसके बाद सेवा क्षेत्र दूसरे स्थान पर है। 

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री निशंक बोले, जन कल्याण योजनाओं में खत्म हुई है दलाली

उन्होंने कहा कि सोचनीय बात ये है कि काग्रेस नेताओं को दृष्टि दोष हो गया है। इसलिए उन्हें सही बात भी सही रूप में नजर नहीं आती। यदि काग्रेस नेताओं का दृष्टि दोष दूर हो जाए तो उन्हें सत्य देखने को दूरबीन की जरूरत नहीं होगी। इसके विपरीत यदि दृष्टि दोष रहेगा तो शक्तिशाली से शक्तिशाली दूरबीन से भी उन्हें सत्य दिखाई नहीं देगा। ऐसे में कांग्रेस नेता रावत द्वारा की गई दूरबीन की मांग अर्थहीन है।

यह भी पढ़ें: भाजपा शासन काल के घोटालों की भी हो सीबीआइ जांच Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।