राम मंदिर संबंधी बयान पर भाजपा ने किया हरीश रावत पर कटाक्ष
भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष किया।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 22 Jan 2019 09:41 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष किया। भाजपा ने सवाल किया है कि क्या हरीश रावत ने इस बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछ लिया है और क्या राहुल उनके बयान से सहमत हैं।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पिछले कुछ दिनों से बार-बार बयान दे रहे हैं कि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करेगी। उनके अलावा किसी कांग्रेसी नेता ने ऐसा बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि सही बात तो यह है कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है। जहां कांग्रेस ने अपने शासन काल में राममंदिर निर्माण के लिए कोई कदम नहीं, उठाया वहीं कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय में सुनवाई 2019 के बाद करने की बात कही है। इससे कांग्रेस के दोहरे चरित्र का पता चलता है।
यह भी पढ़ें: सरकार की नीतियों के खिलाफ यूकेडी का जनजागरण अभियान 23 जनवरी से
यह भी पढ़ें: हरीश रावत बोले, सरकार ने गंगा भक्तों को छोड़ दिया है मरने के लिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।